खबर शहर , Amroha: बिजली कटौती की शिकायत करने गए युवक को बंधक बनाया, कर्मियों ने जमकर मारे थप्पड़, वीडियो वायरल – INA
बिजली कटौती की शिकायत करने बिजलीघर पहुंचे युवक को बिजलीकर्मियों ने कमरे में बंद कर लिया। उन्होंने उसकी पिटाई भी की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।हसनपुर क्षेत्र के गांव बिजलपुर में कई दिन से बिजली कटौती जारी है।
ग्रामीणों के मुताबिक रोजाना करीब आठ से दस घंटे की कटौती की जा रही है। गांव निवासी बंटी बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे साथियों के साथ बाइक से बिजलीघर पर कटौती की शिकायत करने पहुंचा। वह बिजलीघर के अंदर मामले की शिकायत करने गया तो कर्मचारियों से उसकी नोकझोंक हो गई।
आरोप है कि इस दौरान बिजलीकर्मियों ने बंटी को पकड़ लिया और कमरे का दरवाजा बंद कर उसे पीटा। शोर सुनकर बंटी के साथ आए लोगों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो कर्मचारियों ने उनकी नहीं सुनी। इस बीच बंटी के साथियों ने खिड़की से मारपीट की वीडियो बना ली।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला शांत कराया। ग्रामीणों ने भी कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बिजलीघर में जिन कर्मियों द्वारा ग्रामीण के साथ मारपीट की गई है। उसकी जांच कराकर दोषी कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की कराई जाएगी। किसी भी उपभोक्ता या ग्रामीण के साथ कोई अभद्रता या मारपीट करने जैसी घटना नहीं होनी चाहिए। जो भी ऐसा करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई कराएंगे।
–प्रबल गौड़, एसडीओ हसनपुर