खबर शहर , Bahraich Violence Live: मृतक युवक का हुआ अंतिम संस्कार; उपद्रवियों को जो मिला तोड़ दिया, जला दिया – INA

खास बातें

Bahraich Violence Live News in Hindi: बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। अब ग्रामीणों क्षेत्रों में भी हिंसा बढ़ गई है। इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। सोमवार को उपद्रवियों ने एक शोरूम और अस्पताल में तोड़फोड़ और आगजनी की। कई घर भी जला दिए।

लाइव अपडेट

07:40 PM, 14-Oct-2024

रामगोपाल को गोली लगते ही निकल गए एसडीएम

रामगोपाल को घर में खींचकर मारा जा रहा था। उसे जब तक बाहर ला पाते तब तक उस पर गोलियां दागी जा चुकी थीं। गोपाल को अस्पताल ले जाने के लिए जब एसडीएम से गुहार लगाई तो वह भाग गए। बाइक से किसी तरह से रामगोपाल को अस्पताल ले जाना पड़ा। एसडीएम की इस हरकत से परिजन आक्रोशित हैं।

07:29 PM, 14-Oct-2024
उपद्रवियों को जो मिला तोड़ दिया, जला दिया

बाइक के दो शोरूम, एक अस्पताल को आग के हवाले कर दिया। दूसरे समुदाय के गांव में जाकर दो घरों में भी आग लगा दी और पथराव किया। डीएम, एसपी समेत आसपास के जिलों की फोर्स पहुंची। पीएसी के जवान भी पहुंचे। लेकिन दोपहर तक हालात काबू नहीं कर पाए।

05:16 PM, 14-Oct-2024
मृतक रामगोपाल के परिजनों ने प्रशासन की ये मांगे

मृतक युवक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने प्रशासन से न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषियों का हमारे सामने एनकाउंटर किया जाए और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए।

05:08 PM, 14-Oct-2024
बेडनापुर व खैरा चौराहे की सभी दुकानें बंद

महसी के महाराजगंज में विसर्जन को लेकर बवाल हो गया था। इसको लेकर आज बेडनापुर व खैरा चौराहे की सारी दुकानें बंद हो गई है। लोगों का कहना कि महसी के महाराजगंज में तनाव को लेकर बेडनापुर में सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान बंद करके घर वापस चले गए। देहात कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने खैरा चौराहे की दुकानों को बंद कराया, जिससे सन्नाटा पसरा हुआ है।

04:55 PM, 14-Oct-2024

दुकानों और धार्मिक स्थल को लोगों ने किया ध्वस्त

सूत्रों के अनुसार, उग्र भीड़ ने भगवानपुर चौराहे पर एक समुदाय के लोगों की दुकानों को तोड़ा दिया और उनके एक धार्मिक स्थल को भी ध्वस्त कर दिया।
04:52 PM, 14-Oct-2024

एडीजी अमिताभ यश के सामने भी उग्र भीड़ नहीं रुकी

एडीजी अमिताभ यश के सामने भी उग्र भीड़ नहीं रुकी और रमपुरवा चौकी के पास एक वाहन तोड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने अपनी पिस्टल से हवा के एक फायर किया और भीड़ को खदेड़ा। मौके पर पहुंची पीएसी ने रमपुरवा चौकी के पास मोर्चा संभाल लिया है। अमिताभ यश महराजगंज की ओर कूच कर गए हैं।

.

04:51 PM, 14-Oct-2024

मृतक युवक हुआ अंतिम संस्कार

बहराइच सांप्रदायिक हिंसा में जान गंवाने वाले युवक का अंतिम संस्कार हुआ। शव को अग्नि दे दी गई है। उधर, बहराइच में किसी तरह की इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। केवल जिओ की फाइबर सेवाएं ही लोगों को मिल रही हैं। 
04:04 PM, 14-Oct-2024

अखिलेश यादव ने बताया कहा हुई चूक

बहराइच की घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘मेरी अपील है कि कानून व्यवस्था बनी रहे। घटना दुखद है। सरकार को न्याय करना चाहिए। जिस समय ये जुलूस निकला उस समय पुलिस को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि रूट पर सुरक्षा है या नहीं, पर्याप्त पुलिस की तैनाती है या नहीं। लाउडस्पीकर पर क्या बजाया जा रहा था? प्रशासन को इसका ध्यान रखना चाहिए था। शासन की चूक की वजह से ये घटना हुई’।

 

03:20 PM, 14-Oct-2024

थाना प्रभारी और महसी चौकी प्रभारी निलंबित

डीजीपी की सख्ती के बाद देर रात हरदी थाना प्रभारी और महसी चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया। एक साथ पूरे जिले में विरोध शुरू होने पर आला अधिकारी भी सकते में नजर आए।

02:15 PM, 14-Oct-2024

स्थिति को नियंत्रित करने बहराइच के लिए निकले अफसर

छह कंपनी पीएसी के साथ 4 एसपी रैंक के अफसर और दो एडिशनल एसपी, 6 सीओ, एक कंपनी आरएएफ को बहराइच भेज गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News