खबर शहर , Banda: घायलों को लेकर जा रही एंबुलेंस की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड की मौत – INA
घायलों को लेकर जा रही एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पवैया बस स्टाप पर शनिवार को दोपहर दो बाइकों में हुई भिड़ंत में घायल हुए चार घायलों को लेकर 108 एंबुलेंस बांदा जा रही थी। फुफुंदी व कायल गांव के बीच मोड़ पर बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कायल गांव निवासी बाइक चालक नारायण (50) अचानक एंबुलेंस के सामने आ गया। एंबुलेंस की टक्कर से नारायण गंभीर घायल हो गया। एंबुलेंस ने उसे बांदा पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज में उसने दम तोड़ दिया।
भतीजे निरंजन ने बताया कि नारायण बड़ोदरा में बुलेट की चेन बनाने वाली फैक्टरी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात था। वह छह माह से गांव में ही रह रहा था। उसके दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। एक बीघा जमीन है। वह गांव में खेती किसानी भी करता था। बबेरू कोतवाल बलराम सिंह ने बताया कि एंबुलेंस की टक्कर से हादसा हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।