खबर शहर , BHU : 2062 सीटों पर आवेदन शुरू, न्यूनतम सीट न भरने पर बंद होंगे स्पेशल कोर्स; सात चरणों में भरे जाएंगे फॉर्म – INA
बीएचयू के 56 स्पेशल कोर्स में अधिकतम 2062 सीटों पर एडमिशन लिए जाएंगे। शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। चरणों में फॉर्म भरे जाएंगे। पहले चरण में अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन होगा। यदि पहले से बीएचयू में कभी आवेदन किया है तो रजिस्ट्रेशन के बजाय सीधे लॉगिन करना होगा। इसके बाद डिटेलिंग, कोर्स सेलेक्शन, ऑनलाइन फॉर्म, प्रेफरेंस एंट्रेंस सेंटर, पेमेंट और फॉर्म सबमिट पर क्लिक कर इसे भरना होगा।