खबर शहर , BHU : 2062 सीटों पर आवेदन शुरू, न्यूनतम सीट न भरने पर बंद होंगे स्पेशल कोर्स; सात चरणों में भरे जाएंगे फॉर्म – INA

बीएचयू के 56 स्पेशल कोर्स में अधिकतम 2062 सीटों पर एडमिशन लिए जाएंगे। शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। चरणों में फॉर्म भरे जाएंगे। पहले चरण में अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन होगा। यदि पहले से बीएचयू में कभी आवेदन किया है तो रजिस्ट्रेशन के बजाय सीधे लॉगिन करना होगा। इसके बाद डिटेलिंग, कोर्स सेलेक्शन, ऑनलाइन फॉर्म, प्रेफरेंस एंट्रेंस सेंटर, पेमेंट और फॉर्म सबमिट पर क्लिक कर इसे भरना होगा। 

स्पेशल कोर्स के बुलेटिन के मुताबिक एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों को खुद से बीएचयू की ऑनलाइन वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट करना होगा। ये किसी भी अभ्यर्थी के घर या दिए गए पते पर नहीं भेजा जाएगा।
बीएचयू के कर्मचारियों के लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में छह और हेल्थ केयर मैनेजमेंट में पांच सीटें रिजर्व हैं। इन स्पेशल कोर्स में सिर्फ बीएचयू के ही छात्रों को एडमिशन मिलेगा। टेक्स्टाइल डिजाइनिंग में छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स है। इसके लिए योग्यता सिर्फ आठवीं या 10वीं पास है। कोर्स फीस 10 हजार रुपये है। अधिकतम सीट 37 और न्यूनतम चार सीट है।


सबसे ज्यादा 80 सीटें योग शिक्षा में
योग में दो साल के पीजी डिप्लोमा कोर्स में अधिकतम 80 सीटें हैं। इसमें कम से 25 सीटें भी भर गईं तो कोर्स को चलाया जाएगा। सालाना फीस 10 हजार रुपये है। इसके अलावा टूरिज्म मैनेजमेंट और ऑफिस मैनेजमेंट में दो साल के डिप्लोमा में 80 सीटों पर एडमिशन होगा। योग्यता 12वीं पास हो। हर साल 15 हजार रुपये फीस देनी होगी। यदि 10 सीटों से कम पर एडमिशन हुआ तो कोर्स बंद कर दिया जाएगा।

एक छात्र भी रजिस्टर्ड तो चलाना होगा कोर्स
आयुर्वेदिक पेन मैनेजमेंट से एक साल के डिप्लोमा कोर्स में अधिकतम 10 और न्यूनतम एक सीट है। 10 सीटों में 5 विदेशियों और बाकी भारतीय के लिए है। एनेस्थीसिया में दो साल के डिप्लोमा कोर्स में दो ही सीटें हैं। इसकी फीस 3 लाख रुपये सालाना है। वहीं, एक छात्र भी इस कोर्स में एडमिशन लेता है तो कोर्स बंद नहीं होगा। पूरे दो साल तक चलाना होगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science