खबर शहर , Budaun News: बसपा नेता के परिवार पर फरसे से जानलेवा हमला, मासूम समेत चार घायल; लोगों ने आरोपी को पकड़ा – INA
Table of Contents
बदायूं के बिसौली इलाके में सोमवार को सुबह एक सिरफिरे शख्स ने बसपा के विधानसभा प्रभारी के परिवार पर फरसे से हमला कर दिया। इससे दंपती सहित चार लोग घायल हो गए। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। हमलावर को पकड़कर पेड़ से बांध दिया गया। सूचना के करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।
गांव मदनजुड़ी निवासी बसपा के विधानसभा प्रभारी भगवान सिंह अपनी पत्नी आशा, बेटे विकास, नाती शिवांश के साथ सोमवार को सुबह करीब सात बजे घर में चाय पी रहे थे। इसी दौरान भगवान सिंह का पड़ोसी लल्लू सिंह हाथ में फरसा लेकर उनके घर पहुंच गया और परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। बसपा नेता की पत्नी के हाथ में फरसा लगा, जबकि उनके मासूम नाती के सिर में फरसा मारा।