खबर शहर , Chitrakoot: ड्यूटी के लिए निकली नर्स से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में लापरवाही पर बरगढ़ थाना अध्यक्ष निलंबित – INA
ड्यूटी के लिए निकली नर्स से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में लापरवाही पर बरगढ़ थाना अध्यक्ष राकेश मौर्या को एसपी अरुण कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है। बरगढ़ थाने से कुछ दूरी पर नर्स के साथ हैवानियत हुई थी। आईजी प्रयागराज जोन प्रेम गौतम के निरीक्षण के बाद थाना प्रभारी पर कारवाई हुई। दो दिन पहले बरगढ़ थाना क्षेत्र में नर्स के साथ गैंगरेप हुआ था।
दिनदहाड़े रास्ते में रोककर की गई थी हैवानियत
युवती प्राइवेट अस्पताल में नर्स है। नर्स शनिवार की सुबह साइकिल से अस्पताल जा रही थी। बोझ-कोलमजरा के बीच अंडरपास के पास एक युवक बाइक से आया और उसकी साइकिल रोक ली। इसी दौरान तीन और युवक आ गए और उसे पीटकर दोनों हाथ रस्सी से बांध दिए। रेलवे ट्रैक के पास ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मरणासन्न हालत में उसे ट्रैक पर फेंककर भाग गए। दो रेल प्वाइंटमैन वहां से गुजरे तब घटना का पता चला था।