खबर शहर , Dev Deepawali 2024: देवों के स्वागत को काशी तैयार, नमो घाट पर पहुंचे उपराष्ट्रपति व सीएम; पढ़ें पल-पल की अपडेट – INA

खास बातें

देवताओं की दीपावली मनाने के लिए शिव की नगरी सजकर तैयार है। दीपदान के लिए लोग घाटों पर पहुंचने लगे हैं। देश-दुनिया के सभी लोगों की नजर काशी की देव दीपावली पर टिकी हुई है। कुछ ही क्षणों में काशी के सभी घाट दीपों का चंद्रहार पहनेंगे।
यहां पढ़ें पल- पल की अपडेट 

लाइव अपडेट

04:51 PM, 15-Nov-2024

सीएम ने किया उपराष्ट्रपति का स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को नमो का प्रतीक मॉडल देकर उनका स्वागत किया। 

04:49 PM, 15-Nov-2024

उपराष्ट्रपति और सीएम पहुंचे नमो घाट पर

नमो घाट के उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच गए हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी पर्यटकों का अभिवादन किया। इस दौरान हर- हर महादेव व मां गंगा की जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा। 

04:46 PM, 15-Nov-2024

मणिकर्णिका घाट पर की गई बैरिकेडिंग

मणिकर्णिका घाट पर बैरिकेडिंग का काम किया जा रहा है। इसकी वजह है कि आतिशबाजी के साथ चिता की तस्वीर न ली जाए। 

04:39 PM, 15-Nov-2024

मां गंगा का हुआ विशेष श्रृंगार

शीतला घाट पर गंगोत्री सेवा समिति की ओर से मां गंगा की प्रतीमा का विशेष श्रृंगार किया गया है।   

04:37 PM, 15-Nov-2024

पुलिस की सक्रियता से मिली गायब बच्ची

देव दीपावली के अवसर पर काशी के घाटों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा है। इस बीच अस्सी घाट पर डेढ़ साल की बच्ची गायब हो गई। इस दौरान उसे रोता देख कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस की सक्रियता से बच्ची को उसके परिजनों को सौंपा गया। 

04:34 PM, 15-Nov-2024

सामने घाट पर पहुंचने लगे सैलानी

सामने घाट पर सैलानियों के इंतजार में बजड़े खड़े हुए हैं। शहरवासी धीरे- धीरे कर घाट पर पहुंच रहे हैं। दिन ढलने के साथ ही पर्यटकों का जमावड़ा होने लगा है। 

04:32 PM, 15-Nov-2024

ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर

देव दीपावली पर घाटों की तरफ जाने वाले रास्ते पर जगह- जगह ट्रैफिक पुलिस तैनात हैं। लंका की तरफ से अस्सी घाट पर जाने वाले रास्ते पर सभी प्रकार के दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर रोक लगाई गई है।

04:28 PM, 15-Nov-2024

घाटों पर लगा पर्यटकों का रेला

अस्सी घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर पर्यटकों का रेला आना शुरू हो गया है। घाटों पर दीपदान के लिए लोग पहुंच रहे हैं। देव दीपावली की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिख रहे हैं। 

04:27 PM, 15-Nov-2024

नाव पर सवार हुए दर्शक

काशी में भव्य देव दीपावली का नजारा देखने के लिए पर्यटक नाव पर सवार होने लगे हैं। फूलों से सजी नाव में बैठकर लोग सेल्फी लेते दिख रहे हैं।  

04:26 PM, 15-Nov-2024

काशी पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 

देव दीपावली में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए। कुछ ही पल में वे नमो घाट पर पहुंचेंगे।  


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News