खबर शहर , Etah News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत, दुकान के बाहर सीढ़ियों पर बैठे समय हुआ हादसा – INA

उत्तर प्रदेश के एटा में तेज रफ्तार कार ने दुकान के बाहर सीढ़ियों पर बैठे युवक को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं चालक कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां से गंभीर हालत होने पर उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहां उसकी मौत हो गई।
मारहरा कस्बा के मीर अड्डा स्थित एसबीआई बैंक के समीप वर्मा साइकिल स्टोर के सामने शहबाज अपनी मुर्गा मीट की दुकान चलाता है। मंगलवार की शाम करीब 3 बजे वह अपनी दुकान की सीढ़ियों पर बैठा था तभी मिरहची रोड की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी।