खबर शहर , Etah News: सड़क हादसों में पूर्व ग्राम प्रधान सहित चार की मौत, अन्य हादसों में 17 लोग घायल… 10 रेफर – INA

Table of Contents

उत्तर प्रदेश के एटा में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में पूर्व प्रधान सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, अन्य दुर्घटनाओं में 17 लोग घायल हो गए। इनमें से 10 की हालत को गंभीर देखते हुए आगरा रेफर किया है।

थाना पिलुआ के गांव नगला रूप निवासी जितेंद्र (40) पूर्व प्रधान थे। उनके मित्र सुमित कुमार निवासी कपरेटा थाना मारहरा ने बताया कि जितेंद्र ने पांच अक्तूबर को नई कंबाइन मशीन खरीदी थी। आसपास के क्षेत्र में जहां धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है, वहां कटाई करने के लिए मशीन चलवा रहे थे।


शनिवार को गांव कपरेटा में मशीन चल रही थी। उसे देखकर जितेंद्र अपनी मौसी के घर मौहकमपुर जा रहे थे। तभी रास्ते में गांव खेड़ा के पास वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। सीओ सदर संजय सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।


थाना जसरथपुर के गांव पिंजरी सुम्मेर सिंह निवासी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उनका 8 वर्षीय पुत्र प्रियांशू गांव के बाहर खेल रहा था। उसी समय गांव के ही राहुल ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिसके चलते प्रियांशू गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज आए। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और घटना की जांच की जा रही है।


कस्बा व थाना अलीगंज के मोहल्ला लुहारी दरवाजा निवासी सचिन शर्मा (22) और प्रिंस पाल बाइक पर सवार होकर बिजली फिटिंग करने के लिए रविवार को बाइक से हन्नूखेड़ा, मैनपुरी जा रहे थे। कोट रोड पर पहुंचकर अपने तीसरे साथी मोहल्ला काजी अलीगंज निवासी रवि का इंतजार कर रहे थे। 


इसी समय कार से टक्कर हो गई। इसके चलते सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। रवि और प्रिंस पाल को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लाया गया। हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।


गांव अजगरा थाना हसायन जिला हाथरस निवासी संजय (40) अपने मित्र राजेंद्र निवासी जिरौली थाना सिकंदराराऊ जिला हाथरस के साथ रविवार को बाइक पर एटा आ रहे थे। थाना पिलुआ क्षेत्र में भदुआ के पास पहुंचते ही हाईवे पर बराबर चल रही बाइक से टकरा गए। 


दोनों बाइकें गिरीं तभी पीछे से आ रहे टैंकर का पहिया संजय के सिर के ऊपर से निकल गया। इसके चलते उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राजेंद्र और दूसरी बाइक पर सवार गांव नगला इमलिया थाना पिलुआ निवासी सुरजन घायल हो गए। दोनों घायलों को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है।


अन्य सड़क हादसों में उपेंद्र निवासी पलरा थाना बागवाला, अजय फिरोजाबाद, थान सिंह व राम किशोर निवासी सकतपुर थाना मलावन, सिंह लाल सकीट, पिंकी व राजकुमार शांतिनगर कोतवाली नगर, अभिलाष सेंथरी, प्रियदीप और खुशबू संजय नगर, शीलेंद्र, मीरा और रामकिशोर मरगायां पिलुआ घायल हो गए। इनमें से अजय, सिंहलाल, शीलेंद्र, राजकुमार, रामकिशोर और थान सिंह को आगरा रेफर किया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News