खबर शहर , Etah Violence: दरगाह के पास की जमीन पर विवाद, छतों पर पत्थर और कांच की बोतलें न रखें…ड्रोन से हो रही निगरानी – INA

Table of Contents

एटा के कस्बा जलेसर में रविवार को हुए बवाल के बाद पुलिस अलर्ट है। एसएसपी के साथ भारी संख्या में पुलिसि फोर्स ने यहां फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई है। बता दें कि दरगाह के पास कुछ लोग अपनी जमीन पर चहारदीवारी करा रहे थे। दूसरे पक्ष के लोगों ने जमीन को वक्फ बोर्ड की बताकर हमला कर दिया था। चहारदीवारी तोड़ दी और लाठी-डंडों से तीन लोगों को पीट दिया। साथ ही पथराव कर कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया। इसके चलते वहां अराजकता का माहौल बन गया था। जलेसर पुलिस ने 150 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। पूर्व सभासद सहित दो उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 


कस्बा के नकटाकुआं निवासी सुनील कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि उनकी 24 बीघा पुश्तैनी जमीन बसंत टॉकीज के पीछे है। इसकी उत्तर दिशा में सड़क के पार दरगाह की जमीन है। दरगाह कमेटी के कुछ लोगों ने जमीन को लेकर विवाद किया तो 6 नवंबर को तहसील प्रशासन ने पैमाइश कराई। दरगाह कमेटी और वक्फ बोर्ड के लोग भी मौजूद थे। 24 नवंबर को मजदूर लगाकर हम अपने खेत के चारों ओर चहारदीवारी करा रहे थे। शाम के समय मोहल्ला अग्रयान निवासी रफीक अपने 15 साथियों को लेकर आया और चहारदीवारी को तोड़ना शुरू कर दिया।

 


विरोध करने पर मोहल्ला पठानान निवासी अरशद ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इन लोगों ने मेरे साथ ही मोनू, संजय और सुरेश को भी पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। अरशद ने जान लेने की नीयत से मेरा गला दबा दिया। बताया कि करीब 150 लोगों को इन्होंने बुला लिया। ये सब पथराव करने लगे, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। पत्थरबाजी में तीन बाइक, एक लोडर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ कुर्सियां टूट गईं। पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी रफीक और पूर्व सभासद इरफन उर्फ गुड्डू को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने किया रूट मार्च
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह कस्बा जलेसर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान ड्रोन सर्वे कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया गया। फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी जलेसर नितिन गर्ग, प्रभारी निरीक्षक थाना जलेसर एवं थानाध्यक्ष सकरौली सहित क्यूआरटी और थाना जलेसर का समस्त पुलिस बल मौजूद रहा। ड्रोन कैमरे की मदद से घरों की छतों की चेकिंग की गई। साथ ही लोगों से ईंट, पत्थर, कांच की बोतल जमा न करने की अपील की गई।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News