खबर शहर , Etawah: रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत, क्षत-विक्षत हुए शव – INA

दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर थाना क्षेत्र के कुरट गांव के सामने शुक्रवार सुबह रील बना रहे दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शव क्षत-विक्षत होकर कई टुकड़ों में फैल गए। बताते हैं दोनों ईयर फोन लगाए थे। इसलिए ट्रेन के आने की आवाज नहीं सुन सके। इकदिल क्षेत्र के गांव हिरनपुर निवासी भूरे सिंह का बेटा अनुज कुमार (20) और इसी गांव के रहने वाले दशरथ सिंह का पुत्र रंजीत (16) शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे नित्यक्रिया के लिए घर से निकले थे।

इस दौरान दोनों दोस्त रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से रील बनाने लगे, तभी कानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार चंपारण हमसफर ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। इकदिल स्टेशन मास्टर को लोको पायलट ने हादसे की सूचना दी। भूरे सिंह ने बताया कि उनका बेटा अनुज अहमदाबाद में पुताई व पुट्टी का काम करता था। दिवाली पर दो दिन पहले घर आया था। तीन भाई और तीन बहनों में घर का मंझला बेटा था।


दशरथ ने बताया कि उनका बेटा रंजीत और अनुज दोनों दोस्त थे। वह परिवार के साथ अहमदाबाद में रहकर पुताई का काम करते हैं। साथ में उनका बेटा रंजीत भी काम करता था। तीन भाई एक बहन में रंजीत घर का बड़ा बेटा था। एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने बताया कि रेलकर्मियों से जानकारी मिली कि अनुज और रंजीत रील बना रहे थे, तभी दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News