खबर शहर , Etawah: सहकारी बैंक घोटाले में फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की का नोटिस, सात नामजद सहित 14 को भेजा जा चुका जेल – INA

सहकारी बैंक में करोड़ों रुपये के घोटाले में आरोपियों के हाजिर न होने पर पुलिस ने कोर्ट से कुर्की का आदेश जारी कराया है। वहीं, एक नामजद लिपिक ने कोर्ट में समर्पण कर दिया। मामले में अब तक सात नामजद व सात अन्य को जेल भेजा जा चुका है। विवेचक भोला प्रसाद रस्तोगी ने बताया कि मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में लिपिक रिंकी ने सरेंडर कर दिया।
आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी की आईडी से अलग-अलग खातों में धोखाधड़ी से रुपये भेजने का आरोप है। फरार चल रहे वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजीव मिश्रा व अमित के खिलाफ कोर्ट से कुर्की का आदेश कराया गया है। इनकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। बता दें कि जिला सहकारी बैंक के उपमहाप्रबंधक उमेश कुमार व वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजीव त्रिपाठी ने शहर के नौरंगाबाद स्थित बैंक शाखा की जांच की थी। जांच में 24,18,66000 रुपये का गबन व 72,30,013 रुपयों की अनियमितता मिलने पर 10 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। स्पेशल ऑडिट टीम के जांच करने पर घोटाले की धनराशि 102 करोड़ रुपये सामने आई।