खबर शहर , Exclusive: वाराणसी कमिश्नरेट में 103 चौकी, सिर्फ पांच की प्रभारी हैं महिला सब इंस्पेक्टर – INA

महिलाएं सशक्त बनें, अपने अधिकारों के बारे में जानें और कहीं उत्पीड़न हो तो मुखर होकर आवाज उठाएं। इसके लिए इन दिनों पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में जोर-शोर से मिशन शक्ति अभियान का फेज-5 चल रहा है। मगर, महिलाओं को सशक्त करने वाली पुलिस अपने ही मामले में पीछे है। हालत यह है कि कमिश्नरेट के तीन जोन में 103 पुलिस चौकियां हैं। मगर, उनमें से महज पांच चौकी की ही इंचार्ज महिला सब इंस्पेक्टर हैं।
848 महिला पुलिस कर्मी तैनात हैं कमिश्नरेट में