खबर शहर , Faheem ATM: नाै राज्यों की पुलिस कर रही थी फहीम एटीएम की तलाश, सोना लूटने के लिए हवाई जहाज से जाता था इधर-उधर – INA

कुख्यात अपराधी फहीम एटीएम की तलाश में यूपी समेत नाै राज्यों की पुलिस लगी थी। वह पिछले 14 महीने से यूपी के बाहर गैंग बनाकर आठ राज्यों में चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इस दौरान उसने सबसे ज्यादा सोने-चांदी की दुकानों और ऐसे घरों को निशाना बनाया जहां ज्वेलरी अधिक थी।

लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाला फहीम एक से दूसरे प्रदेश जाने के लिए फ्लाइट का इस्तेमाल करता था। उसके खिलाफ यूपी समेत अन्य राज्याें में कुल 66 मुकदमे दर्ज हैं। फहीम एटीएम खुद को बीमार बताकर करीब तीन माह की पैरोल लेकर 29 मई 2023 को सीतापुर जेल से बाहर आया था।

उसे 21 अगस्त 2023 को पैरोल खत्म होने के बाद वापस जेल जाना था, लेकिन वह फरार हो गया। सीतापुर जेल प्रशासन की ओर से मुरादाबाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी। इसके बाद मुरादाबाद पुलिस और एसओजी उसकी तलाश में जुट गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी।

वह यूपी से बाहर निकल गया और उसने गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में करोड़ों का सोना लूटा। इसकी जानकारी मिलने पर मुरादाबाद से पुलिस टीम आंध्र प्रदेश और गोवा भेजी गई थी, लेकिन फहीम पकड़ में नहीं आया।

एसटीएफ की गिरफ्त में आए फहीम ने बताया कि उसने बंगलूरू, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश में लूट, डकैती और चोरी की घटनाएं की हैं। आरोपी ने यह भी कबूला है कि वह एक से दूसरे प्रदेश जाने के लिए फ्लाइट का इस्तेमाल करता था।


नेपाल भागने की फिराक में था फहीम

फहीम एटीएम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक समेत अन्य राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। इसके कारण अब उसने नेपाल भागने की तैयारी शुरू कर दी थी। वह मुरादाबाद से टांडा बस अड्डा से उत्तराखंड के बाजपुर जाने वाली बस में बैठने वाला था। उत्तराखंड पहुंचकर वह नेपाल भागना चाहता था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।


करोड़ों का सोना लूटा, बरामद हुए 10 हजार

फरारी के दौरान फहीम एटीएम ने करोड़ों रुपयों का सोना लूटा था। कई प्रदेश की पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। हालांकि, मुरादाबाद में जब एसटीएफ ने उसे दबोचा तो उसके पास एक तमंचा और दस हजार रुपये ही बरामद हुए। जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।


ढाई लाख का इनामी फहीम एटीएम गिरफ्तार

पैरोल लेकर सीतापुर जेल से बाहर आने के बाद फरार हुए कुख्यात अपराधी फहीम एटीएम को एसटीएफ ने शुक्रवार रात मुरादाबाद में डबल फाटक चौराहे से दबोच लिया। उस पर डीजीपी ने ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसने फरारी के दौरान उत्तर प्रदेश से बाहर दूसरे राज्यों में चोरी, लूट और डकैती की कई घटनाओं को अंजाम दिया।

फहीम पर 66 मुकदमे दर्ज हैं। मुरादाबाद जनपद के कांठ थाना क्षेत्र के उमरी कलां निवासी फहीम एटीएम सीतापुर जेल में बंद था। 29 मई 2023 को सीतापुर जेल से पैरोल पर छूटा था। उसे 21 अगस्त 2023 को पैरोल खत्म होने के बाद वापस सीतापुर जेल में जाना था, लेकिन फहीम फरार हो गया।

गलशहीद थाने से संबंधित हत्या में उसके खिलाफ वारंट जारी हुए थे। इस मामले में केस भी दर्ज किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया, जिसे डीआईजी ने बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया। बरेली जोन के एडीजी ने इनाम राशि को बढ़ाते हुए एक लाख रुपये कर दिया।

इसके बाद डीजीपी ने ढाई लाख का इनाम घोषित किया था। मुरादाबाद पुलिस के अलावा एसटीएफ भी उसकी तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को एसटीएफ की बरेली यूनिट को फहीम एटीएम के गलशहीद क्षेत्र में डबल फाटक के पास टांडा बस स्टैंड पर होने की जानकारी मिली। टीम ने घेराबंदी कर फहीम को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस और करीब दस हजार रुपये बरामद हुए। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ और गलशहीद थाने की पुलिस ने फहीम को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ गलशहीद थाने में केस दर्ज किया गया है। शनिवार शाम उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News