खबर शहर , Farrukhabad: बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम – INA

कायमगंज में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे मामा के मामूली चोटें आई। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव ब्राहिमपुर जागीर निवासी सुनील प्रजापति (25) दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। वह कुछ दिनों पहले गांव आया था।

सोमवार को सुनील थाना जहानगंज के गांव मूसाखिरिया निवासी मामा समर सिंह के साथ बाइक से शमसाबाद की ओर जा रहा था। सुनील बाइक चला रहा था और उसने हेलमेट नहीं लगाया था। टेढ़ी कोन के पास फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही रोडवेज बस ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। सुनील बाइक से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। मामा समर के मामूली चोट आई। चालक बस को तेजी से भगा कर ले गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सुनील को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया।


वहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने सुनील को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन सुनील को लोहिया अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर परिजनोंं में कोहराम मच गया। पत्नी आरती, मां राजबेटी, भाई सुरजीत, विनीत, अनुज, बहन प्रियंका का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सुनील के एक पुत्र कार्तिक है। मंगलवार को पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। इंस्पेक्टर रामऔतार ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science