खबर शहर , Farrukhabad: माफिया अनुपम पर अपहरण व कब्जा करने के आरोप तय, कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई पेशी – INA
हत्या के मामले में मथुरा की जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे गैंगस्टर के आरोपी माफिया अनुपम दुबे की बुधवार को अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई। उस पर अपहरण, कब्जा करने समेत कई धाराओं दर्ज मुकदमे में आरोप तय किए गए। जिला मैनपुरी थाना भोगांव के ग्राम नवीगंज निवासी चंद्रमोहन ने सात अप्रैल 2023 को मोहम्मदाबाद कोतवाली में सहसापुर निवासी माफिया अनुपम दुबे, इनामी भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन, आशीष पांडे, अमरीश पांडे, आशुतोष द्विवेदी, दीपक दीक्षित, आदेश सिंह, ध्रुव सिंह, बृजमोहन सिंह, विनय दुबे, हरीश दुबे पर अपहरण, कब्जा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
इसमें कहा कि नामजद पांच अक्तूबर 2020 को उनके घर आए और कहा कि अनुपम ने बुलाया है। दबंग जबरन गाड़ी में डालकर अनुपम के घर ले गए। अनुपम दुबे ने 90 लाख रुपये लेकर कीमती जमीन का इकरारनामा करने के लिए कहा। मना करने पर अनुपम ने गैंग के सदस्यों से कमरे में बंद करके 25 लाख रुपये फिरौती देने पर ही छोड़ने की धमकी दी। मजबूरन इकरारनामा को राजी हो गए। अनुपम दुबे ने छह अगस्त 2020 को भोगांव तहसील में आरोपियों के नाम इकरारनामा और बैनामा करवा लिया। दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद एडीजे प्रथम शैली राय ने माफिया अनुपम पर आरोप तय किए। अभियोजन साक्ष्य के लिए 20 नवंबर की तारीख निर्धारित की गई है।