खबर शहर , Farrukhabad: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इनामी अनुराग की नहीं होगी गिरफ्तारी – INA
Table of Contents
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद फरार चल रहे इनामी अनुराग दुबे उर्फ डब्बन का दो दिसंबर को स्थानीय कोर्ट में पेशी पर आना तय माना जा रहा है। क्योंकि, अगर वह पेशी पर नहीं आता है तोे सुप्रीम कोर्ट का आदेश निरस्त हो जाएगा। वहीं, एसपी ने भी डब्बन की गिरफ्तारी न करने की बात कही है। मामले में कानूनी सलाह लेना भी शुरू कर दिया है। माफिया व बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे के भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन पर विभिन्न जनपदों में जानलेवा व गैंगस्टर समेत करीब 28 मुकदमे दर्ज हैं। बीते दिनों डब्बन को कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी थी। दो दिसंबर को डब्बन की व्यापारी नेता मोहन अग्रवाल के ऊपर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में कोर्ट में पेशी होनी है।