खबर शहर , Guddu Muslim : 20 महीने पहले सनसनी बना गुड्डू मुस्लिम सोशल मीडिया पर छाया, दिन भर करता रहा ट्रेंड – INA

करीब 20 महीने पहले उमेश पाल हत्याकांड में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ बम बरसाने वाला गुड्डू मुस्लिम एक बार फिर चर्चा में है। शुक्रवार दोपहर तक पांच लाख का यह इनामी ‘एक्स’ पर ट्रेंड करता रहा। #Guddumuslim नाम के इस ट्रेंड पर तमाम तरह की भ्रामक सूचनाएं भी चलती रहीं। इनमें से एक ओडिशा से उसकी गिरफ्तारी की भी रही।

गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार है। उस पर पांच लाख का इनाम घोषित है। एसटीएफ भी उसकी तलाश में लगी, लेकिन वह अब तक पकड़ा नहीं जा सका। मुख्य शूटर असद की एनकाउंटर की मौत के बाद उसकी भी गिरफ्तारी समेत तमाम खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, लेकिन सभी झूठी निकलीं।अचानक शुक्रवार को उसका नाम फिर चर्चा में आ गया।

माइक्रो ब्लाॅगिंग साइट एक्स पर अचानक उसका नाम ट्रेंड करने लगा। दोपहर 12 बजे तक इस पर 11 हजार पोस्ट हो चुके थे। इसमें तमाम तरह की खबरें भी चलती रहीं। उसकी गिरफ्तारी से लेकर शाइस्ता परवीन व आयशा नूरी तक की गिरफ्तारी की बात थी। हालांकि, यह सभी खबरें महज अफवाह निकलीं। पुलिस अफसरों ने ऐसी किसी भी कार्रवाई से इन्कार किया। नाम न छापने की शर्त पर एक अफसर ने बताया कि सोशल मीडिया पर आई गिरफ्तारी संबंधी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।


फुटेज में बम बरसाता नजर आया था

उमेश पाल हत्याकांड के बाद गुड्डू मुस्लिम का नाम खासा चर्चा में रहा था। दरअसल, घटना के सीसीटीवी फुटेज में वह झोले में बम लेकर मौके पर दिखाई दिया था। उसने ही जान बचाकर घर के भीतर भागते वक्त उमेश पाल व उनके गनर राघवेंद्र सिंह पर बम से हमला किया था। यही नहीं, दहशत फैलाने के लिए घर के बाहर जीटी रोड पर भी बम पटके थे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News