खबर शहर , Gym Trainer Suicide: लगाओ फांसी क्यों नहीं लगा रही हो, जिम ट्रेनर ने लगा लिया था फंदा, चैट में मिलीं ये बातें – INA
फांसी लगाओ क्यों नहीं लगा रही हो, आरोपी की यह बात पढ़कर जिम ट्रेनर ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। इसकी चैट मृतका के मोबाइल में है। इसमें मृतका ने कहा कि तुम उसके साथ ऐसा क्यों कर रहे हो। वह तुमसे परेशान है, वह फंदा लगाकर जान दे देगी, तो आरोपी बोला लगाओ फांसी।
इसके बाद ही युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशगंज निवासी जिम ट्रेनर स्नेहा उर्फ जिया ने शनिवार की रात वीडियो बनाते हुए फंदा लगा लिया था। मां व भाई के पहुंचने पर फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी गई थी।