खबर शहर , Hamirpur: घर में कार बैक करते समय दबने से मासूम से मौत, मचा कोहराम – INA

घर में कार बैक करते समय अचानक आई साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची घायल हो गई। परिजन इलाज के लिए उसे कानपुर के अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। बच्ची भाजपा नेता की भतीजी थी। जरिया थाना क्षेत्र के गोहांड कस्बा निवासी प्रणय राजपूत की देखरेख में नगर के उरई रोड पर नेत्र चिकित्सालय चलता है। उनकी साढ़े तीन साल की इकलौती बेटी ईवाना सोमवार को घर के दरवाजे पर खेल रही थी। तभी बैक हो रही परिवार की कार की चपेट में आकर दब कर घायल हो गई।
उसे सीएचसी ले गए जहां से कानपुर रेफर कर दिया। जहां निजी अस्पताल में देर रात इलाज दौरान मौत हो गई। ईवाना भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉ. आराधना राजपूत की भतीजी थी। मासूम की मौत पर भाजपाइयों ने घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।