खबर शहर , Hamirpur: भाजपा से निष्कासित होते ही नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार, दो युवकों को पीटने का है आरोप – INA
सरीला में बीते दिनों नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुरागी व उनके साथियों ने दो युवकों को निर्वस्त्र कर बर्बरतापूर्वक मारपीट की थी। भाजपा ने बुधवार को चेयरमैन को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इसके चार घंटे बाद ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। चेयरमैन से पहले पुलिस इस मामले में आरोपी आरके सोनी, नरेंद्र विश्वकर्मा, अखिलेश राजपूत और विक्रम यादव को गिरफ्तार कर चुकी है। 27 अक्तूबर को नगर पंचायत अध्यक्ष सरीला पवन अनुरागी ने अपने साथियों के सहयोग से अमित द्विवेदी व शैलेंद्र मिश्रा के साथ मारपीट की थी।
घटना का वीडियो वायरल होने पर मामला तूल पकड़ गया। कई संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई व गिरफ्तारी की मांग की थी। बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक पीड़ितों के घर पहुंचे और संभव मदद का आश्वासन देते हुए चेयरमैन के पार्टी से निष्कासन की जानकारी दी। साथ ही पीड़ित परिवार के लिए सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात कराई।
संगठनों ने दिया साथ तो कसा शिकंजा
इस मामले में समाजवादी पार्टी ने अपने एक्स प्लेटफार्म से सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। वीडियो में बर्बरता देख कई संगठनों ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे। पीड़ित युवकों ने उपमुख्यमंत्री से भी न्याय की गुहार लगाई थी। सोमवार को पत्रकार महासंघ ने गोल चबूतरे पर धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद शाम को सांसद अजेंद्र लोधी ने घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया।