प्रदेश के समाज कल्याण और जनपद के प्रभारी मंत्री अरुण ने कहा है कि संभल में सर्वे के दौरान हिंसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकारी गतिविधि का विरोध करने वाले गलत हैं। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। उन्होंने सपा मुखिया पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव हमेशा समाज को तोड़ने वाला काम करने की कोशिश करते हैं।
शहर में लखनऊ रोड पर स्थित द कैंब्रिज स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी के आमंत्रण पर पहुंचे असीम अरुण ने सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव हो या उत्तर प्रदेश का उपचुनाव। मतदाताओं ने अपना स्पष्ट संदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव समाज को तोड़ने की कोशिश करते हैं और हमेशा इसमें असफल होते हैं। जब अखिलेश यादव की सरकार थी तब भी समाज को तोड़ने की बात होती थी। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे लोगों से बचना है जो तोड़ने वाली राजनीति करते हैं। जोड़ने की राजनीति को समाज और मतदाता पसंद करता है। संभल मामले पर असीम अरुण ने कहा कि एक कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्य हो रहा था। इसे शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिए था। जो सर्वे होना है उसे पूरा कराया जाएगा।