खबर शहर , Hardoi: बाइक सवार छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौत से परिजनों में मचा कोहराम – INA

लखनऊ पलिया राष्ट्रीय राज्य मार्ग स्थित कस्बा के बरौनी चुंगी पर बाइक सवार छात्र को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। औद्योगिक क्षेत्र के पास ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया।
संडीला के ग्राम बेगमगंज निवासी अंश तिवारी (11) पुत्र मुन्ना तिवारी उच्च प्राथमिक विद्यालय बेगमगंज में कक्षा 7 का छात्र था। सोमवार को अपने बड़े भाई पवन तिवारी के साथ बाइक से अपनी भतीजी निहारिका (3) व गांव की एक बिटिया सोना (4) के साथ बाबा हजारा बाग कॉलोनी स्थित स्कूल छोड़ने जा रहा था। वापसी में अंश को अपने स्कूल जाना था। मगर उससे पहले ही कस्बा की बरौनी चुंगी मोड़ के पास पहुंचने पर बाइक एक ई रिक्शा से टकरा गई जिस कारण अंश सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ बैठी उसकी भतीजी व उसका भाई बाल-बाल बच गए। मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता मुन्ना तिवारी ने बताया कि चार पुत्र एक पुत्री में सबसे छोटा बेटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और औद्योगिक क्षेत्र के पास पुलिस ने ट्रक को भी पकड़ लिया गया है।