खबर शहर , Hardoi: संदिग्ध हालात में घर में लगी आग, वृद्धा की जिंदा जलकर मौत – INA

अरवल थाना क्षेत्र के हन्नामऊ गांव में मंगलवार सुबह संदिग्ध हालात में आग से जलकर वृद्धा की मौत हो गई। घटना के समय वृद्धा घर में अकेली थी। अरवल थाना क्षेत्र के हन्न्नामऊ निवासी झाऊलाल की पत्नी खेमकली (67) को कई वर्षों से कम दिखाई दे रहा था। सोमवार को परिवार के सभी पुरुष सदस्यों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया था। सभी लोग जमानत कराने सवायजपुर तहसील गए थे।
रात हो जाने के कारण वह लोग रिश्तेदारी में रुके थे। घर में खेमकली अकेली थीं और कमरे में सो रही थीं। किसी समय मंगलवार सुबह कमरे में आग लग गई और वह जिंदा जल गईं। घटना का पता चलने पर सीओ हरपालपुर रवि प्रकाश सिंह, अरवल थानाध्यक्ष दृगपाल सिंह गौर के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाया है।