. निकलने के चक्कर में 24 नवंबर सुबह रोडवेज बस स्टैंड पर दो बसों के चालक व परिचालकों में हाथापाई हो गई। इसके चलते रोडवेज बस स्टैंड के निकट करीब 15 मिनट तक हंगामा होता रहा। इसके चलते लगी भीड़ के कारण वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हो गया।
24 नवंबर सुबह करीब नौ बजे आगरा के फाउंड्रीनगर डिपो की एक बस आगरा से हाथरस रोडवेज बस स्टैंड पहुंची। स्टैंड में प्रवेश कर निकास द्वार पर खड़ी हो गई। इस दौरान पीछे से आ रही आगरा फाउंड्रीनगर डिपो की दूसरी बस स्टैंड में घुसने की बजाय पहले से खड़ी बस के . निकल गई। इस पर दोनों चालकों के बीच कहासुनी हो गई।
दोनों बस चालकों ने अपनी बसों को दौड़ा दिया, कुछ दूरी पर दोनों बसों के चालक व परिचालक बसों से उतरे और गालीगलौज करने लगे। हाथापाई शुरू हो गई। इस पर बस में बैठी सवारियां नीचे उतर आईं, वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। हाथरस बस स्टैंड के कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और दोनों को समझाबुझा कर बसों को . बढ़ा दिया। करीब 15 मिनट तक यहां वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा।