खबर शहर , Hathras: फ्लौरा स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, दिल्ली की चार युवतियों को पकड़ा, कर रहीं थीं अश्लील इशारे – INA
थाना हाथरस गेट पुलिस ने 17 अक्टूबर को रुहेरी बाईपास के निकट चल रहे फ्लौरा स्पा सेंटर पर छापा मारा। पुलिस ने यहां से दिल्ली की चार युवतियों को पकड़ा है। पुलिस का दावा है कि ये युवतियां स्पा सेंटर के बाहर खड़े होकर राहगीरों को अश्लील इशारे कर रही थीं और स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की थी।
यह स्पा सेंटर मथुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर रुहेरी बाईपास पर सर्विस रोड के किनारे पर बना हुआ है। लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची तो स्पा सेंटर के बाहर खड़ी युवतियां अश्लील इशारे करते हुए लोगों को स्पा सेंटर के अंदर बुला रही थी। पकड़ी गईं युवतियों ने बताया कि वह दिल्ली में रह रही हैं। इनमें एक मुकुंद बिहार करावल नगर, एक दिलाशाद गार्डन, एक साकेत दक्षिण और एक मुर्शिदाबाद बंगाल की रहने वाली है, फिलहाल यह भी दिल्ली में ही रह रही है। सीओ योगेंद्र नारायण कृष्ण ने बताया कि स्पा सेंटर से मिली युवतियों से पूछताछ की जा रही है। स्पा सेंटर के मानकों की जांच भी की जा रही है।
कुटीर उद्योग के रूप में पंजीकरण, किसी विभाग से नहीं ली एनओसी
जिस स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा, यह करीब एक साल से चल रहा है। स्पा सेंटर के संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और नगर पालिका परिषद सहित कई अन्य विभागों से एनओसी लेनी होती है, लेकिन यह सेंटर कुटीर उद्योग के रूप में पंजीकृत कर चलाया जा रहा था। किसी विभाग की एनओसी नहीं थी। पुलिस इसकी जांच कर रही है।