खबर शहर , Hathras: मां की फोटो एडिट कर बदनाम करने की दी थी धमकी, इसलिए उठाया आकाश ने यह कदम – INA
मृतक आकाश के पिता सुखवीर ने बताया कि साइबर ठगों ने आकाश की फेसबुक और इंस्टाग्राम की आईडी सहित उसके मोबाइल फोन को भी हैक कर लिया था। फोन को हैक करके उसके सभी नंबरों को अपने पास ले लिया है। इनमें से कुछ नंबर उसके मोबाइल पर भेजकर ठग कह रहे थे कि उसके पापा, मम्मी सहित सभी नंबर उनके पास मौजूद हैं। वह इन नंबरों पर उसके फोटो व वीडियो को भेज देंगे। सुखवीर ने बताया कि इतना कहने के बाद भी उनके बेटे ने हिम्मत नहीं हारी, लेकिन जब सोमवार को उससे कॉल कर यह कहा गया कि उनके पास उसके परिवार के भी फोटो हैं। वह उसकी मां के फोटो को भी इसी तरह एडिट कर देंगे, जैसे उसके किए हैं। उसकी मां को बदनाम कर देंगे। सुखवीर ने बताया कि यह बात सुनकर उनके बेटे ने आत्मघाती कदम उठाया। संवाद
घटना से एक दिन पूर्व लोन की बात के लिए सुखवीर के नंबर पर आया था कॉल
9 सितंबर को आकाश की खुदकुशी से एक दिन पूर्व 8 सितंबर को आकाश के पिता सुखवीर के मोबाइल एक कॉल आई थी। सुखबीर ने बताया कि उस कॉल व मैसेज करने वाले ने कहा कि मेरे पुत्र ने लोन लिया है, उक्त मैसेज को मैंने आकाश के नंबर पर भेजा था, उससे उसी शाम को बात की थी , तो उसने बताया कि यह सब फर्जी कॉल है।
आकाश की मौत के बाद भी उसके फोन पर आ रही है साइबर ठगों की कॉल
सुखवीर ने बताया कि आकाश की मौत के बाद भी साइबर ठग पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। उसके मोबाइल को चालू किया गया तो उसके मोबाइल पर लगातार कॉलें आ रही हैं। मैसेज भी लगातार आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि नए नए नंबरों से व्हाट्सएप पर बॉयस मैसेज आ रहे हैं। वॉयस में कह रह है कि पैसे डालो नहीं तो तुम्हारे बेटे की वीडियो तुम्हारे रिश्तेदारों व अन्य को वायरल कर दूंगा। अगर तुमने पैसे नहीं डाले तो तुम को कहीं का रहने नहीं दूंगा। उन्होंने बताया कि साइबर ठग उसकी मां और अम्मा के मोबाइल पर यह मैसेज भेज रहे हैं।