खबर शहर , Hathras News: टैंकर पलटा, हजारों लीटर इथेनॉल सड़क पर बहा – INA
Table of Contents
कासगंज रोड स्थित गांव नावली के निकट 10 अक्टूबर की सुबह एक इथेनॉल से भरा टैंकर असंतुलित होकर पलट गया। टैंकर कासगंज की ओर से आ रहा था। स्टीयरिंग फेल होने वजह से वह अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा।
बरेली निवासी चालक मनोहर ने बताया कि टैंकर के अंदर इथेनॉल केमिकल भरा है। यह ज्वलनशील होता है। अगर टैंकर से चिंगारी उठती तो इससे आग भी लग सकती थी। इलाका पुलिस और अग्निशमन अधिकारी केपी सिंह टीम के साथ पहुंच गए। बाद में इस टैंकर को खड़ा कराया गया। कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।