खबर शहर , Hathras News: ट्रैक्टर ने मोपेड में मारी टक्कर, घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत – INA
Table of Contents
गांव रतिभानपुर भैंकुरी मार्ग पर एक ट्रैक्टर ने मोपेड सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में वह घायल हो गए। उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
60 वर्षीय नन्नू खां पुत्र शाकिर बख्श निवासी नगला मधुकर मजदूरी करते थे। 14 नवंबर की शाम को भैंकुरी बरसौली चौराहा से सामान लेकर मोपेड से घर आ रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर ने मोपेड में टक्कर मार दी। हादसे में वह घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया। 15 नवंबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस को परिजनों ने तहरीर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया है।