खबर शहर , Hathras News: पत्नी को ससुराल में भाई दूज कराने आया दामाद, संदिग्ध हालात में हुई मौत, हत्या का आरोप – INA

कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव टिपरस में अपनी पत्नी के साथ ससुराल में आए एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने युवक के ससुरालयों पर विषाख्त पदार्थ खिलाने व पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना इगलास के गांव बेसवां निवासी 30 वर्षीय दिनेश पुत्र सुखराम की हाथरस के गांव टिपरस में ससुराल थी। वह पत्नी उषा के साथ गांव से दो दिन पहले ससुराल में भाई दूज करवाने के लिए आए थे। 2 नवंबर को उसकी ससुराल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने ससुरालियों पर पीटने के बाद विषाख्त पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।