खबर शहर , Hathras News: महिला अधिवक्ता से गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज – INA
Table of Contents
हाथरस फायर स्टेशन के समाने जलेसर रोड निवासी अधिवक्ता ममता कौशिक पत्नी मुकेश चतुर्वेदी ने कोतवाली हाथरस गेट में देते हुए दो लोगों पर उसके घर पर आकर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
तहरीर में महिला अधिवक्ता ने लिखा है कि वह कमलेश दिवाकर का न्यायालय में मुकदमा लड़ रही हूं। इसी केस के सिलसिले में 14 जुलाई दिन के 12 बजे प्रवेश उपाध्याय निवासी धौलपुर थाना हाथरस जंक्शन उसके घर शराब पीकर आया। केस की फीस व बबिता के मुकदमे की वापसी की कहने लगा।
मना करने पर उसने गाली गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी। तभी उसके पति एवं रमेश के साथ अन्य लोग आ गए। कमलेश ने भी 23 सितंबर को एक बजे घर आकर गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।