खबर शहर , Hathras News: लाड़पुर के खेत से पकड़ा आठ फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों में मची खलबली – INA
Table of Contents
हाथररस में जलेसर रोड के गांव लाड़पुर के खेत में अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में खलबली मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया।
गांव लाड़पुर के लोगों को 6 अक्टूबर सुबह एक खेत में अजगर दिखाई दिया। इसकी सूचना गांव प्रधान ने वन क्षेत्राधिकारी हाथरस अमित कुमार को दी। मौके पर वन दरोगा आशीष त्रिपाठी की टीम पहुंच गई। टीम ने दो घंटे की मश्क्कत के बाद करीब आठ फीट लंबे अजगर को पकड़ लिया। इसके बाद उसे सुसायत कला के जंगलों में छोड़ दिया।