सहपऊ के सादाबाद-जलेसर मार्ग पर पड़ने वाले मानिकपुर (जलेसर रोड) रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित ओवरब्रिज के दोनों ओर बनी सर्विस रोड में गड्ढे हो गए हैं और यहां जलभराव रहता है। इसके विरोध में आसपास के गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सर्विस रोड की हालत नहीं सुधरवाई गई तो वह अनशन करने के लिए मजबूर होंगे।
इस सर्विस रोड से ही गांव मकनपुर, कोंकना खुर्द, खेरिया, कोंकना कलां और रसगवां के ग्रामीणों का आवागमन रहता है। रेलवे लाइन को बने हुए करीब सात वर्ष हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है जब पुल बनकर तैयार हुआ था, उसी समय पुल के दोनों ओर सर्विस रोड बनाए गए थे। केवल एक बार ही इस सर्विस रोड का डामरीकरण किया गया था। इसके बाद आज तक किसी ने इसकी सुध नहीं ली है। लोगों का कहना है कि इन गड्ढों में आए-दिन कभी साइकिल सवार तो कभी बाइक सवार गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इस सर्विस रोड की चौड़ाई भी कम है। यदि कोई चार पहिया का वाहन आ जाए तो साइकिल अथवा बाइक का बचना काफी मुश्किल होता है। कई बार ग्रामीण सर्विस रोड की बदहाली की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
सर्विस रोड लोक निर्माण विभाग के अधीन आती है। घरों से निकलने वाला पानी सर्विस रोड के गड्ढों में भर जाता है। गांव में जाने वाले सफाई कर्मी को वहां ठीक से नाली बनाने के लिए कह दिया गया है, जिससे इन गड्ढों अब पानी नहीं भरेगा।-अनिल उपाध्याय, एडीओ पंचायत सहपऊ।