खबर शहर , JPNIC Controversy: जेपीएनआईसी का गेट फांदकर अंदर घुस गए थे अखिलेश यादव, पिछले साल भी जमकर हुआ था हंगामा – INA

Table of Contents

लखनऊ स्थिति जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के गेट पर टीन का शेड लगाए जाने के बाद आज सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। अखिलेश यादव की निर्धारित यात्रा से पहले जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) को सील कर दिया गया है। बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस बल तैनात किया गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश आज जय प्रकाश नारायण की जयंती पर माल्यार्पण के लिए आने वाले थे। लेकिन उससे पहले सुबह से ही सपा अध्यक्ष के आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। अखिलेश यादव गुरुवार आधी जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) पहुंचे और योगी सरकार पर जमकर बरसे। 

जब गेट फांदकर अंदर की तरफ कूद गए अखिलेश

पिछले साल भी जमकर हंगामा देखने को मिला था। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकनायक जयप्रकाश की जयंती के अवसर पर जेपीएनआईसी में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए गए थे। उन्हें रोकने के लिए गेट पर ताला लगा दिया गया था और लोहे की चादर से रास्ता रोक दिया गया था। अखिलेश जब अपने समर्थकों के साथ पहुंचे तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जिससे वो नाराज हो गए और गेट फांदकर अंदर की तरफ कूद गए।

सारी सुरक्षा व्यवस्था धरी रह गई

ये देखकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के भी पसीने छूट गए। अखिलेश के गेट फांदकर अंदर कूदने के बाद सपा कार्यकर्ता भी गेट पर चढ़ गए और अंदर चले गए। सारी सुरक्षा व्यवस्था धरी रह गई। परिसर के अंदर अखिलेश यादव ने लोकनायक जयप्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वापस आ गए। गेट फांदते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

काफी देर तक होता रहा हंगामा

अखिलेश यादव के तेवरों ने वहां मौजूद सपाइयों को जोश से भर दिया था। बाहर आकर मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव काफी आक्रोशित नजर आए और कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है। अखिलेश यादव के अंदर जाने के बाद सपाई भी गेट फांदकर अंदर घुस गए। काफी देर तक हंगामा होता रहा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News