खबर शहर , Kannauj: एक्सप्रेस वे पर हादसे में मां-बेटे की मौत, एक बाइक पर बच्चों समेत सवार थे चार लोग – INA
Table of Contents
आगरा से बाइक से माधौगंज जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई और पिता-पुत्र घायल हो गए। घायलों को यूपीडा कर्मियों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और परिजनों को हादसे की जानकारी दी। हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के शेखनपुर गांव निवासी सतेंद्र सिंह पत्नी कंचन व बेटे खुनखुन और चुनमुन के साथ बाइक से आगरा गए थे। शुक्रवार को चारों लोग बाइक से घर आ रहे थे।
रात में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ठठिया क्षेत्र के 210 कट पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने कंचन (28) व बेटे खुनखुन (07) को ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल पिता-पुत्र की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया।