खबर शहर , Kannauj: साक्षी महाराज बोले- इतिहास गवाह है बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे – INA
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा बंटेंगे तो कटेंगे, बेहद सराहनीय है। इतिहास गवाह रहा है जब जब हम लोग बंटे, हिंदुओं पर अत्याचार हुए हैं। हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। यह बात ग्राम महुआ नगला में आयोजित एक त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने आए उन्नाव सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी जी महाराज ने पत्रकारों के बीच कही।
उन्होंने झांसी के मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू अग्निकांड पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि 10 मासूम नवजात की मौत बेहद हृदयविदारक घटना है। सरकार सभी बिंदुओं पर जांच करा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएंगी, सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरह यहां भाजपा इतिहास रचेगी और पूर्ण बहुमत की सरकारी बनाएगी। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भाजपा सभी सीटों पर जीत की ओर अग्रसर है। देश को विश्व पटल पर पहचान दिलाने वाले पीएम मोदी की लोकप्रियता से विपक्षी दल बौखलाएं हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान मोदी को रोको नहीं तो सनातन धर्म मजबूत हो जाएगा, यह विपक्षियों की बौखलाहट प्रदर्शित कर रहा है।
पत्रकार वार्ता से पहले सांसद ने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत की दिवंगत चाची के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, विधायक अर्चना पांडेय, विधायक कैलाश राजपूत, डिवाई विधायक चंद्रपाल लोधी, एटा विधायक विपिन वर्मा डेविड, जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, जिलाध्यक्ष इटावा संजीव राजपूत समेत कई चेयरमैन, ब्लॉक प्रमुख समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।