खबर शहर , Kanpur: गड्ढे को पति अर्जुन का कातिल मान पत्नी दर्ज कराएगी विभाग के खिलाफ मुकदमा, पढ़ें पूरा मामला – INA

दादानगर में स्कूटी का पहिया गड्ढे में जाने के बाद सिर के बल गिरने से जान गवांने वाले बाबूपुरवा निवासी अर्जुन पांडेय की पत्नी कविता ने पति की मौत का जिम्मेदार सड़क के गड्ढे को माना है। इसके लिए महिला ने दादानगर की उस सड़क में गड्ढे होने के बावजूद पैचवर्क न कराने वाले विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को गोविंदनगर थाने में तहरीर दी है। यह सड़क पीडब्लूडी की है। महिला का दावा है कि यदि समय रहते सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया जाता तो आज उसके एक साल के बेटे के सिर से पिता का साया न उठता।

बाबूपुरवा एनएलसी कालोनी निवासी हनुमंत प्रसाद का बेटा हिमांशु पांडेय नयापुरवा की जेनरेटर बनाने वाली फर्म में अकाउंटेंट का काम करता था। ऑफिस के काम से मंगलवार को वह दादानगर गए थे। वहां से लौटते समय देर शाम मलिक पेट्रोल पंप के सामने स्कूटी का अगला पहिया गड्ढे में चला गया था इससे वह सिर के बल जमीन पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें गोविंदनगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई थी परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव का भैरवघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।


छोटी बहन की शादी के लिए जोड़ रहा था पाई-पाई
अर्जुन के पिता हनुमंत प्रसाद घर के पास के एक गेस्ट हाउस में काम करते हैं। छोटी सी कालोनी में वह अपने दो छोटे भाई महावीर और कृष्ण नारायण के परिवारों के साथ रहते हैं। अर्जुन की कमाई से ही घर खर्च चल रहा था। शादी तीन साल पहले प्रतापगढ़ निवासी कविता से हुई थी। दोनों का एक साल का बेटा त्रिजल है। छोटी बहन पूजा की शादी के लिए इन दिनों रिश्ता देखा जा रहा था। इसके लिए वह शादी के खर्च के लिए पाई-पाई जोड़ रहा था। बीते दिनों बेटे त्रिजल के पेट में कुछ समस्या होने पर उसे करीब एक माह तक अस्पताल में भर्ती रखना पड़ा था। इसमें भी हजारों रुपये खर्च हुए थे। चाचा महावीर ने बताया कि अर्जुन का जन्मदिन 25 नवंबर को है, इस बार वह सभी के साथ परमट मंदिर चलने की योजना बना रहा था।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science