खबर शहर , Kanpur: ग्राम प्रधान के चचेरे देवर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पानी लेकर साइकिल से लौटते समय किया हमला – INA

ककवन थाना क्षेत्र के कसिगवां गांव में बुधवार की रात पानी भरने आए मौजूदा ग्राम प्रधान के चचेरे देवर की गांव के ही एक युवक ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इस बीच बीचबचाव करने पहुंचे एक युवक को भी कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। इसके बाद हमलावर पांडु नदी की ओर भाग गया। हत्या की खबर मिलते ही बड़ी तादाद में प्रधान के समर्थकों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी और उनके परिजनों को हिरासत में लेने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।

कसिगवां गांव में खारा पानी की समस्या है। इसके चलते गांव के लोग रामबहादुर ठाकुर के घर पर लगे नल से पानी लेने आते हैं। बुधवार को इसी ग्राम पंचायत के मकरंदी निवादा गांव निवासी प्रधान अमिता यादव के चचेरे देवर कुलदीप उर्फ कल्लू यादव (25) साइकिल पर पानी भरा केन रखकर घर लौट रहे थे।


तभी गांव के विनय उर्फ गुड्डन राठौर ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर पर कुल्हाड़ी के कई प्रहार से वह लहूलुहान होकर गिर गए। चीखपुकार सुनकर पास ही भोला की दुकान पर सामान खरीद रहे विजय सिंह मौके पर पहुंचे तो विनय उर्फ गुड्डन राठौर ने उसे भी कुल्हाड़ी से हमलाकर घायल कर दिया। इसके बाद कुल्हाड़ी समेत पांडु नदी की ओर भाग गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही कुलदीप की मौत हो गई।


घायल विजय सिंह को सीएचसी ककवन भेजा गया है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष ककवन अवनीश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का हंगामा बढ़ने पर कई थानों की फोर्स पहुंची। ग्रामीण हत्यारोपी विनय उर्फ गुड्डन राठौर के परिजनों को तत्काल हिरासत में लेने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।


हंगामा कर रहे कुछ लोगों ने पुलिस से हाथापाई का भी प्रयास किया। विवाद बढ़ता देख पुलिस कर्मी अपनी गाड़ी की ओर चले गए। उधर, ग्राम प्रधान अमिता सिंह यादव के पति एडवोकेट जगत सिंह यादव ने बताया कि पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी से पहले उसके परिजनों को हिरासत में लेने की बात कही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science