खबर शहर , Kanpur: पढ़े लिखे भी फंस रहे जालसाजों के जाल में, रिटायर्ड डॉक्टर से 40 लाख की ठगी – INA

Table of Contents

इटावा स्थित आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय सैफई से सेवानिवृत्त डॉक्टर से जालसाजों ने स्टॉक मार्केट में निवेश कर दो गुना कमाई का झांसा देकर 40 लाख रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने पर उन्होंने फोन पर विरोध किया तो महिला साइबर ठग ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
गीतानगर निवासी डाॅ. सुनील श्रीवास्तव आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई से वरिष्ठ चिकित्सक के पद से सेवानिवृत्त हैं। जानकारी के मुताबिक 26 सितंबर को एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली नाम की कंपनी से श्रुति अग्रवाल ने कॉल कर स्टाॅक मार्केट में निवेश कर पैसे दोगुने करने की बात कही। डॉक्टर ने बताया कि 9 अक्तूबर को उनके बताए प्लेटफॉर्म पर डीमैट अकाउंट खोलकर दो लाख रुपये का निवेश कर दिया। दूसरे दिन उस अकाउंट को संचालित करने के लिए तीन लाख रुपये डलवाए गए। कहा गया कि पांच लाख रुपये से ज्यादा शेयर खरीद पाएंगे जिससे ज्यादा मुनाफा होगा। रुपये जमा कराने के बाद दो आईपीओ के लॉट आवंटित कर दिए। एसीपी साइबर क्राइम मोहसिन खान ने बताया कि जिन खातों में पैसा गया है, उन्हें फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है।


30 लाख मुनाफा निकालने के लिए दे दिए 23 लाख
डॉक्टर के मुताबिक पांच लाख के शेयर व आईपीओ आवंटित होने के बाद उनके खाते में 30 लाख रुपये का मुनाफा दिखाने लगा। उन्होंने पैसा निकालना चाहा तो महिला ने अलग-अलग मदों और फीस के नाम पर उनसे 21 अक्तूबर से 5 नवंबर के बीच 23 लाख रुपये और जमा कराए। फिर खाता फ्रीज होने और अनफ्रीज कराने के लिए नौ लाख रुपये और जमा करने को कहा। नाराजगी जताने पर महिला ने दामोदर कृष्ण अग्रवाल नाम के व्यक्ति को कंपनी मालिक बताकर उससे बात करा दी। उसकी बातों में आकर उन्होंने करीब 40 लाख रुपये जमा कर दिए, जिसका मुनाफा उनके खाते में 74.50 लाख रुपये दिखा रहा था।

 


शिकायत करने पर दी जान से मारने की दी धमकी
1.14 करोड़ रुपये दिखाने पर डॉक्टर ने निकासी करने की कोशिश की तो वह नहीं हुई। इस पर उन्होंने महिला से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही। उनका आरोप है कि इसपर महिला ने घर में घुसकर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दे डाली। इसपर डाॅ. श्रीवास्तव ने हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करा दी। साथ ही साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News