इटावा स्थित आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय सैफई से सेवानिवृत्त डॉक्टर से जालसाजों ने स्टॉक मार्केट में निवेश कर दो गुना कमाई का झांसा देकर 40 लाख रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने पर उन्होंने फोन पर विरोध किया तो महिला साइबर ठग ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
गीतानगर निवासी डाॅ. सुनील श्रीवास्तव आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई से वरिष्ठ चिकित्सक के पद से सेवानिवृत्त हैं। जानकारी के मुताबिक 26 सितंबर को एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली नाम की कंपनी से श्रुति अग्रवाल ने कॉल कर स्टाॅक मार्केट में निवेश कर पैसे दोगुने करने की बात कही। डॉक्टर ने बताया कि 9 अक्तूबर को उनके बताए प्लेटफॉर्म पर डीमैट अकाउंट खोलकर दो लाख रुपये का निवेश कर दिया। दूसरे दिन उस अकाउंट को संचालित करने के लिए तीन लाख रुपये डलवाए गए। कहा गया कि पांच लाख रुपये से ज्यादा शेयर खरीद पाएंगे जिससे ज्यादा मुनाफा होगा। रुपये जमा कराने के बाद दो आईपीओ के लॉट आवंटित कर दिए। एसीपी साइबर क्राइम मोहसिन खान ने बताया कि जिन खातों में पैसा गया है, उन्हें फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है।