खबर शहर , Kanpur: पीएसी सिपाही के घर से लाखों की चोरी, इलाके में मचा हड़कंप – INA
Table of Contents
पीएसी के सिपाही के घर से चोरों ने पांच लाख का माल पार कर दिया। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। रावतपुर के विनायकपुर राजीव नगर निवासी ओमप्रकाश तिवारी कानपुर में ही पीएसी में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं। बीती 11 अक्तूबर की रात जब वह परिवार के साथ घर में सो रहे थे, तभी घर में घुसे चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर करीब पांच लाख के जेवर व एक दर्जन चांदी के सिक्के पार कर दिए। अगले दिन सुबह मामले की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मेन गेट पर ताला बंद था। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।