खबर शहर , Kanpur: पूर्व विधायक को जेल पहुंचाने वाले के बेटे पर हमला, इरफान के खिलाफ दी थी गवाही, रिपोर्ट दर्ज – INA

Table of Contents

पूर्व विधायक इरफान सोलंकी व अन्य के खिलाफ आगजनी कांड में कोर्ट में गवाही देने वाले भाजपा नेता के बेटे पर जानलेवा हमला हो गया। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में वह मुस्लिम क्षेत्रों में भाजपा का बढ़ चढ़कर प्रचार प्रसार कर रहा है। जिसके कारण कुछ लोग उससे रंजिश मानने लगे हैं और उसी का बदला उन लोगों ने बेटे के साथ मारपीट करके लिया है। भाजपा नेता ने चमनगंज थाने में तहरीर देकर शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

कंघी मोहाल निवासी सारिक अली बरकाती के मुताबिक वह लम्बे समय से भाजपा से जुड़े हैं और पार्टी के लिए काफी वर्षों से काम कर रहे हैं। उनके मुताबिक भाजपा के लिए काम करने के कारण क्षेत्र के कुछ लोग उनसे रंजिश मानने लगे हैं और उनपर तंज भी कसते हैं। सारिक अली बरकाती के मुताबिक गुरुवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे उनका बेटा मोहम्मद साकिर (20) जो कि 11वीं का छात्र है। वह रिक्शे पर लकड़ी का सामान लाद रहा था। उसी दौरान उसका रिक्शे वाले से विवाद हो गया। रिक्शे वाला साकिर के साथ गाली गलौज करने लगा। जिसका उसने विरोध किया।


छात्र को मारा, मुंह से खून निकला, पसली में लगी चोट
सारिक अली बरकाती के मुताबिक सेन्टर हॉल चमनगंज के सामने कुछ लोग सुबह शाम बैठते हैं। आए दिन वहां के लोगों से मारपीट लड़ाई झगड़ा करते हैं। वह लोग भी इस झगड़े में शामिल हो गए और साकिर को बेरहमी से पीटा। लात-घूंसे से मारकर बेदम कर दिया। साकिर के मुंह से खून आने लगा। उसकी पसली में चोट लगी। पैर में चोट आने के कारण वह लंगड़ाने लगा और दांत भी हिल रहा है। साकिर को जब घटना की जानकारी हुई तो वह बेटे को बचाने के लिए सेंटर हॉल के पास पहुंचे। तो आरोपियों ने उनसे भी गाली गलौज की।


जानबूझकर की गई घटना
सारिक के मुताबिक वह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और सीसामऊ में जमकर उसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं। जिसके कारण कुछ लोग उनसे रंजिश मानने लगे हैं और जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।

धमकी देने वालों ने कहा- हमें इरफान मत समझ लेना
सारिक के मुताबिक जिन लोगों ने बेटे को मारा उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि हमें इरफान सोलंकी न समझ लेना। हम एक बार में काम तमाम कर देते हैं। इंस्पेक्टर चमनगंज दिनेश सिंह बिष्ट के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ जानबूझकर चोट पहुंचाना, हमला कर जानबूझकर किसी को उकसाना और धमकी देने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News