खबर शहर , Kanpur: मामूली विवाद में पूर्व प्रधान के परिजनों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दूसरे पक्ष से हुआ पथराव – INA
मामूली विवाद में बिधनू के हड़हा गांव में मंगलवार सुबह पूर्व प्रधान के बेटे ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पड़ोसी युवक पर लाइसेंसी असलहों से कई राउंड फायरिंग कर दी। दूसरे पक्ष ने भी जमकर पथराव किया। इससे वहां खड़े कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों के पहुंचने पर हमलावर पीछे हटे, इसके बाद पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने पूर्व प्रधान के पति व बेटे समेत परिवार के चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
कठेरुआ ग्राम पंचायत के मजरे हड़हा गांव निवासी मदन सिंह कछवाह के मुताबिक मंगलवार सुबह उनका बेटा शेखर सिंह ट्रैक्टर से खेत जोतने जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर की टक्कर लगने से पूर्व प्रधान जनक दुलारी के खेत के किनारे लगा सीमेंट का एक पिलर टूट गया। इस पर प्रधान के बेटे रामबाबू ने गाली गलौज शुरू कर दी। शेखर ने विरोध किया तो जनक दुलारी के पति राजू सिंह ने बेटे रामबाबू और दो भाइयों रामेंद्र व श्यामेंद्र के साथ मिलकर उससे मारपीट शुरू कर दी।