खबर शहर , Kanpur: मामूली विवाद में पूर्व प्रधान के परिजनों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दूसरे पक्ष से हुआ पथराव – INA

मामूली विवाद में बिधनू के हड़हा गांव में मंगलवार सुबह पूर्व प्रधान के बेटे ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पड़ोसी युवक पर लाइसेंसी असलहों से कई राउंड फायरिंग कर दी। दूसरे पक्ष ने भी जमकर पथराव किया। इससे वहां खड़े कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों के पहुंचने पर हमलावर पीछे हटे, इसके बाद पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने पूर्व प्रधान के पति व बेटे समेत परिवार के चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

कठेरुआ ग्राम पंचायत के मजरे हड़हा गांव निवासी मदन सिंह कछवाह के मुताबिक मंगलवार सुबह उनका बेटा शेखर सिंह ट्रैक्टर से खेत जोतने जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर की टक्कर लगने से पूर्व प्रधान जनक दुलारी के खेत के किनारे लगा सीमेंट का एक पिलर टूट गया। इस पर प्रधान के बेटे रामबाबू ने गाली गलौज शुरू कर दी। शेखर ने विरोध किया तो जनक दुलारी के पति राजू सिंह ने बेटे रामबाबू और दो भाइयों रामेंद्र व श्यामेंद्र के साथ मिलकर उससे मारपीट शुरू कर दी।


बंदूक से की ताबड़तोड़ फायरिंग
विवाद की जानकारी पर शेखर का भाई रोहित चचेरे भाइयों शोभित व मोहित के साथ मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों के बीच बचाव से दोनों पक्ष शांत होकर वापस चले गए। कुछ देर बाद शेखर ट्रैक्टर लेकर अपने उन्हीं तीनों भाइयों के साथ राजू सिंह के घर के सामने से निकल रहा था। तभी राजू सिंह ने बेटे और भाइयों के साथ मिलकर फरसा, कुल्हाड़ी लेकर दोबारा शेखर व उसके भाइयों को दौड़ा लिया। आरोप है कि इसी दौरान रामेंद्र ने 12 बोर लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड़ कई फायर कर दिए।
 


पथराव में पूर्व प्रधान की कार क्षतिग्रस्त
इस पर शेखर व उसके भाइयों ने नजदीक बने शौचालय के पीछे छिपकर बचाव में पथराव शुरू कर दिया। पथराव में पूर्व प्रधान की कार क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर हमलावर पीछे हटने लगे। फायरिंग और पथराव का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया। कंट्रोलरूम की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख हमलावर मौके से भाग निकले। मदन ने पूर्व प्रधान के पति, बेटे और दो देवरों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं पूर्व प्रधान जनक दुलारी ने दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है।


बंदूक को जब्त कर लाइसेंस निरस्तीकरण की होगी कार्रवाई
बिधनू इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान पति राजू सिंह, बेटा रामबाबू देवर रामेंद्र और श्यामेंद्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पूर्व प्रधान की दी गई तहरीर की जांच की जा रही है। डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपियों की बंदूक को जब्त कर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science