खबर शहर , Kanpur: रिहायशी इलाके में रबर व प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया काबू, अफरा-तफरी – INA

चकेरी श्यामनगर रामपुरम आदर्श विहार रिहायशी इलाके में शनिवार देर रात एक रबर, प्लास्टिक फैक्ट्री के बाहर जमा मैटीरियल में आग लग गई। रिहायशी इलाके में चल रही फैक्ट्री में इस आग की घटना से अफरातफरी मच गई। वहीं, सूचना पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। चकेरी के लालबंगला चंदननगर निवासी कुंदन जायसवाल की आदर्श विहार श्यामनगर में रबर और प्लास्टिक की फैक्ट्री है। इसमें नायलॉन की रस्सी और रबर की बेल्ट आदि बनती हैं।

त्योहार के कारण शनिवार को काम बंद था। इस परिसर के बाहर उपयोग में आने वाला रबर ,प्लास्टिक आदि रॉ मटीरियल पड़ा था। इलाके के पिंकू ,रजनीश व ममता आदि ने बताया कि इलाके में इस तरह के काफी काम बढ़ते जा रहे हैं। सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। आशंका है कि रबर, प्लास्टिक के ढेर में पटाखों से आग लगी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने पांच

गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया। चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि फैक्ट्री पर आग की सूचना पर पहुंचा संचालक नुकसान देख बेसुध हो गया। इस कारण इसके वैध या अवैध संचालन की जानकारी नहीं हो सकी। वहीं, एफएसओ जाजमऊ राहुल नंदन ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है। नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है। वहीं, इसके संचालन संबंधित प्रपत्र देखने के बाद ही . की कार्रवाई होगी।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science