खबर शहर , Kanpur: विजिलेंस टीम ने लेखपाल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा – INA
अरौल थाना क्षेत्र के खुर्दखोजनपुर गांव में गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने लेखपाल विपिन दिवाकर को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। उधर, एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आरोपी लेखपाल पर . की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक खुर्दखोजनपुर गांव निवासी विकास कुमार ने बीते दिनों लेखपाल की शिकायत साक्ष्य समेत विजिलेंस से की थी। इसके बाद से विजिलेंस की टीम लेखपाल पर बराबर नजर रख रही थी। गुरुवार को टीम ने लेखपाल विपिन दिवाकर को एक काश्तकार से वरासत संबंधी कार्य के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। उधर, एसडीएम रश्मि लांबा ने लेखपाल के पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि विजिलेंस की रिपोर्ट आते ही निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि लेखपाल विपिन दिवाकर को एक बार वह निलंबित भी कर चुकी हैं। लेकिन आदेश मिलने पर दोबारा बहाली करनी पड़ी थी।