खबर शहर , Kanpur: सीसामऊ उपचुनाव में पांच हजार मतदाता पहली बार करेंगे मतदान – INA
सीसामऊ उपचुनाव को लेकर क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता का पालन सिर्फ सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में करना होगा। इस विधानसभा में 4921 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। इसमें 2504 पुरुष और 2417 महिला मतदाता हैं। वहीं, विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 69 हजार 770 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें एक लाख 43 हजार 213 पुरुष, एक लाख 26 हजार 558 महिला और थर्ड जेंडर का एक मतदाता शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को नवीन सभागार में प्रेसवार्ता कर आचार संहिता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 48 मतदान केंद्र और 275 बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा एक हजार 188 दिव्यांग मतदाता भी शामिल हैं। सीसामऊ में 80 से ज्यादा उम्र के भी दो हजार 914 मतदाता हैं। बताया कि 18 अक्तूबर से नामांकन पत्र एसीएम तृतीय के न्यायालय में दाखिल किए जा सकेंगे। उपचुनाव के लिए 550 बैलेट यूनिट, 550 कंट्रोल यूनिट और 550 वीवीपैट मशीनों की भी व्यवस्था की गई है।