खबर शहर , Kanpur: सीसामऊ उपचुनाव में पांच हजार मतदाता पहली बार करेंगे मतदान – INA

सीसामऊ उपचुनाव को लेकर क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता का पालन सिर्फ सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में करना होगा। इस विधानसभा में 4921 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। इसमें 2504 पुरुष और 2417 महिला मतदाता हैं। वहीं, विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 69 हजार 770 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें एक लाख 43 हजार 213 पुरुष, एक लाख 26 हजार 558 महिला और थर्ड जेंडर का एक मतदाता शामिल है।

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को नवीन सभागार में प्रेसवार्ता कर आचार संहिता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 48 मतदान केंद्र और 275 बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा एक हजार 188 दिव्यांग मतदाता भी शामिल हैं। सीसामऊ में 80 से ज्यादा उम्र के भी दो हजार 914 मतदाता हैं। बताया कि 18 अक्तूबर से नामांकन पत्र एसीएम तृतीय के न्यायालय में दाखिल किए जा सकेंगे। उपचुनाव के लिए 550 बैलेट यूनिट, 550 कंट्रोल यूनिट और 550 वीवीपैट मशीनों की भी व्यवस्था की गई है।

 


एक पिंक और दिव्यांग बूथ भी बनाया जाएगा
यह सभी मतदाता विधानसभा क्षेत्र के 46 मतदान केंद्रों के 275 पोलिंग बूथ पर अपने वोट डालेंगे। उपचुनाव के लिए एक पिंक बूथ बनाया जाएगा, जिसमें सभी महिला मतदान कर्मी शामिल रहेंगी। इसके अलावा एक दिव्यांग सहायक बूथ भी बनाया जाएगा। जिसमें सभी दिव्यांग मतदान कार्मिक तैनात रहेंगे।

 


मॉडल और युवा मैनेज्ड बूथ बनाया जाएगा
युवा मैनेज्ड बूथ और मॉडल बूथ भी बनाया जाएगा, जिससे मतदाता उत्साहपूर्वक पोलिंग स्टेशन पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। 80 से ऊपर मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गई है, जिससे कि वह घर पर बैठकर ही वोट डाल सकेंगे।

 


एडीएम सिटी को बनाया नोडल अधिकारी
उपचुनाव के ऐलान के साथ ही सीसामऊ में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार को आदर्श आचार संहिता का नोडल अधिकारी बनाया गया है। चुनाव कराने के लिए पर्याप्त फोर्स का भी बंदोबस्त किया गया है।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science