खबर शहर , Kanpur Blast: विस्फोट से पति-पत्नी की माैत, पांच वाहन क्षतिग्रस्त, दरवाजे उखड़े, दीवारें दरकीं – INA

दिवाली के दिन सीसामऊ के व्यस्त क्षेत्र गांधीनगर में गणेश पार्क के सामने गुरुवार दोपहर सड़क पर विस्फोट हो गया। इससे घर के सामने खड़े मोपेड सवार पति-पत्नी की माैत हो गई। विस्फोट से आसपास खड़े पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें दो स्कूटी, दो कारें और एक मोपेड है। कई घरों की दीवारें दरक गईं। पड़ोसी के घर का दरवाजा उखड़ गया। घटनास्थल पर पटाखे भी मिले हैं। पुलिस अधिकारी सिलिंडर फटने की बात कह रहे हैं, लेकिन उसके कोई अवशेष नहीं मिले। क्षेत्र में चर्चा है कि मोपेड सवार अवैध रूप से पटाखों की बिक्री करता था।

गांधीनगर निवासी सेवानिवृत नगर निगम कर्मी दरगाही लाल निगम के मकान में सेल्समैन सुरेंद्र गौड़ (50) का परिवार किराये पर रहता है। सुरेंद्र की बेटी सलोनी व बेटे आयुष ने बताया कि दोपहर करीब 12:30 बजे पिता सुरेंद्र ब्रह्मनगर गीता पार्क स्थित एक एजेंसी से सिलिंडर लेकर मोपेड से आए थे। पिता के बुलाने पर मां रमिला (48) सिलिंडर उठाने गई थीं। इसके बाद पिता ने आयुष को भी बुलाया। आयुष के मुताबिक वह नीचे उतर ही रहा था कि तभी विस्फोट हो गया। नीचे आकर देखा तो पिता सुरेंद्र के शरीर के चीथड़े उड़ गए थे। नजदीक ही मां रमिला खून से लथपथ पड़ी थीं। फौरन उन्हें हैलट भेजा गया। जहां शाम को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।


विस्फोट से पास खड़ी दरगाही लाल, सतेंद्र सिंह कुशवाहा की कारें और पड़ोसी हिमांशु व दिव्यांशु की स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गईं। विस्फोट इतना तेज था कि सुरेंद्र के शरीर का आधा हिस्सा ठीक सामने रहने वाली किरन वर्मा के कमरे की खिड़की की सरिया तोड़कर भीतर जा गिरा। उनके कमरे के पंखे व दीवारों पर मांस के लोथड़े चिपक गए थे। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी, एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार व एसीपी भी मौके पर पहुंचे। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पटाखों की बोरी गिरने से धमाका होने की आशंका है। फाॅरेंसिक टीम ने भी माैके पर पहुंचकर जांच की।

प्रारंभिक जांच में सिलिंडर फटने से दंपती की मौत होने की बात सामने आई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। बाकी घटना की जांच एसीपी सीसामऊ को सौंपी गई है। – दिनेश त्रिपाठी, डीसीपी सेंट्रल


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science