खबर शहर , Kanpur Dehat: बाइक व स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम – INA
अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरौला गांव के पास शुक्रवार शाम पांच बजे करीब तेज रफ्तार बाइक व स्कूटी सवार आमने सामने टकरा गए। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची व महिला गंभीर घायल हो गईं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रूरा के आंबेडकर नगर वार्ड निवासी अमित कुमार (32) शुक्रवार शाम को पत्नी अनीता को दवा दिलाने के लिए साली मनु उर्फ मानवी (12) के साथ अकबरपुर आ रहा था। जैसे ही रूरा-अकबरपुर मार्ग पर बरौला गांव के सामने पहुंचे। तभी सामने से एक वाहन को ओवरटेक करते हुए बाइक से आए ऋषि (30) पुत्र दिनेश तिवारी निवासी बाजार वार्ड किराना गली रूरा से भिड़ंत हो गई।