खबर शहर , Kanpur Dehat: बाइक व स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम – INA

अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरौला गांव के पास शुक्रवार शाम पांच बजे करीब तेज रफ्तार बाइक व स्कूटी सवार आमने सामने टकरा गए। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची व महिला गंभीर घायल हो गईं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रूरा के आंबेडकर नगर वार्ड निवासी अमित कुमार (32) शुक्रवार शाम को पत्नी अनीता को दवा दिलाने के लिए साली मनु उर्फ मानवी (12) के साथ अकबरपुर आ रहा था। जैसे ही रूरा-अकबरपुर मार्ग पर बरौला गांव के सामने पहुंचे। तभी सामने से एक वाहन को ओवरटेक करते हुए बाइक से आए ऋषि (30) पुत्र दिनेश तिवारी निवासी बाजार वार्ड किराना गली रूरा से भिड़ंत हो गई।

दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक होने के कारण स्कूटी व बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क पर घायलों को पड़ा देख राहगीरों ने अकबरपुर पुलिस को सूचना दी। इधर लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा। यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने ऋषि व अमित को मृत घोषित कर दिया, जबकि अनीता व मनू को भर्ती कर इलाज किया। अपराध निरीक्षक अखिलेश जायसवाल ने बताया कि शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने व तहरीर मिलने पर . की कार्रवाई की जाएगी।


ऋषि की मौत पर बदहवाश रहे परिजन
हादसे में ऋषि की मौत की जानकारी मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। पत्नी प्रिया, मां रानी, पिता दिनेश तिवारी बिलखते रहे। अस्पताल पहुंचे परिवार के लोगों ने बताया कि वह किसी काम से माती मुख्यालय आया था। यहां से वापस लौटने के दौरान हादसा हो गया।

दामाद की मौत पर बिलखती रही सास
अमित मूल रूप से ग्राम पाली थाना बीघापुर उन्नाव का रहने वाला है। वह महाराष्ट्र की एक कंपनी में काम करता था। अगस्त माह में वहां से घर लौटा था। इस समय वह ससुराल रूरा आंबेडकर नगर रूरा में रह रहा था। अमित की मौत पर जहां पत्नी अनीता अनजान रहीं। वहीं सास किरन व अन्य परिवार के लोग बदहवाश नजर आए।


मौके पर एसडीएम ने पहुंच घायलों का लिया हाल
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत होने की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर एके सिंह जिला अस्पताल जा पहुंचे। वहीं सीएमएस डॉ. खालिद रिजवान भी पहुंचे। अधिकारियों ने घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों को दिए। इधर एक साथ कई हादसे होकर पहुंचने पर अस्पताल में चीखपुकार मची रही।

सुरक्षा कर्मियों से मारपीट
सड़क हादसे में शुक्रवार दोपहर डेरापुर के पास एक महिला की मौत हो गई थी। महिला का शव अस्पताल के इमरजेंसी के बगल में बने कमरे में रखा था। जिस वक्त बरौला के पास हुए हादसे में घायल व मृत पहुंचे। इसी बीच महिला का शव लेने के लिए एबुंलेंस से परिवार के लोग जा पहुंचे। इमरजेंसी के बाहर जैसे ही शव लेने के लिए एंबुलेंस लगाई गई। इसी बीच सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने एबुंलेंस हटवा दी। इसी बात से नाराज कुछ लोगों ने सुरक्षा कर्मियों के साथ हाथापाई कर दी। इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने रहे। सीएमएस डॉ. खालिद रिजवान ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science