खबर शहर , Karhal By-Election: असलहों का शौक और एक मुकदमा, मुलायम के दामाद अनुजेश यादव हैं करोड़पति; पढ़ें पूरा प्रोफाइल – INA

By Election 2024: करहल के चुनावी रण में सैफई परिवार का मुकाबला कर रहे भाजपा प्रत्याशी और सैफई परिवार के दामाद अनुजेश यादव करोड़पति हैं। वे असलहों का भी शौक रखते हैं। उनके पास एक रिपीटर और एक रिवॉल्वर है। हालांकि उनके पास कोई भी वाहन नहीं है। अनुजेश पर शिकोहाबाद थाने में एक मुकदमा भी दर्ज है। ये जानकारियां अनुजेश यादव ने नामांकन के साथ जमा किए गए शपथ पत्र में साझा की हैं।

भाजपा ने करहल सीट पर हो रहे उप चुनाव में मुलायम सिंह यादव के दामाद और अखिलेश यादव की चचेरी बहन संध्या यादव के पति अनुजेश यादव को प्रत्याशी बनाया है। शुक्रवार को अनुजेश ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र में उन्होंने अपनी संपत्तियों की जानकारी भी सार्वजनिक की है। संपत्ति के मामले में अनुजेश और उनकी पत्नी संध्या सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव से बहुत पीछै हैं, हालांकि दोनों ही करोड़पति है। तेजप्रताप जहां 10 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं तो वहीं अनुजेश के पास कुल 3.42 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है। वहीं संध्या यादव के पास 1.09 करोड़ रुपये की संपत्ति है। करोड़पति होने के बाद भी न तो उनके पास कोई कार है और न ही बाइक।

ये भी पढ़ें –  
UP ByPoll: सैफई परिवार के दामाद अनुजेश यादव ने भाजपा से किया नामांकन, मैनपुरी कलक्ट्रेट पहुंचे; जानें कौन-कौन रहा साथ

 


एक रिपीटर गन और एक रिवॉल्वर
असलहों के भी अनुजेश शौकीन हैं। उनके पास एक रिपीटर गन और एक रिवॉल्वर है, हालांकि उनकी पत्नी के पास कोई असलहा नहीं है। आभूषणों के मामले में भी तेजप्रताप के मुकाबले उनके फूफा अनुजेश काफी पीछे हैं। तेजप्रताप यादव के पास ढाई किलो सोना है, जबकि भाजपा प्रत्याशी के पास 20 तोला सोना और 2 किलो चांदी के आभूषण हैं। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी की पत्नी पर 40 तोला सोना और 4 किलो चांदी है। 

ये भी पढ़ें –  UP ByPoll 2024: भाजपा ने अनुजेश यादव को क्यों दिया टिकट? अखिलेश यादव का पहला बयान आया सामने; जानें क्या कहा

 


10 लाख का है कर्ज, एक मुकदमा भी
शपथ पत्र के अनुसार अनुजेश प्रताप यादव पर बैंक का कर्ज भी है। उन्होंने बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड पर 10 लाख रुपये का कर्ज ले रखा है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ शिकोहाबाद थाने में एक मुकदमा भी दर्ज है, जिसकी सुनवाई न्यायालय में चल रही है। उन्होंने मुकदमे को राजनीतिक बताया है। उन्होंने अपनी आय का स्रोत कृषि और व्यवसाय बताया है।

 


पूरा प्रोफाइल
नाम: अनुजेश यादव
दल: भारतीय जनता पार्टी
उम्र: 45 वर्ष
निवासी: भारौल, जिला फिरोजाबाद
शिक्षा: एमए, बीएड
पत्नी: संध्या उर्फ बेबी यादव (मुलायम की भतीजी और सांसद धर्मेंद्र यादव की बहिन)
स्वयं ने रिटर्न भरा: 1313370 रुपये
पत्नी ने रिटर्न भरा: 520500 रुपये
स्वयं पर नकद: 5 लाख रुपये
पत्नी पर नकद: 3.25 लाख रुपये
स्वयं पर आभूषण: 20 तोला सोना, 2 किलो चांदी
पत्नी पर आभूषण: 40 तोला सोना, 4 किलो चांदी
स्वयं के पास चल संपत्ति: 15,981889 रुपये
पत्नी के पास चल संपत्ति: 7956820
स्वयं के पास अचल संपत्ति: 18,307000 रुपये
पत्नी के पास अचल संपत्ति: 30,00000 रुपये
स्वयं के पास असलहा: रिपीटर और रिवॉल्वर

 


पत्नी के पास असलहा नहीं
राजनीतिक सफर: चार बार जिला पंचायत सदस्य, एक बार कार्यकारी जिला पंचायत अध्यक्ष फिरोजाबाद, पीसीएफ डायरेक्टर, कॉपरेटिव डायरेक्टर मैनपुरी व फिरोजाबाद।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science