खबर शहर , Karhal By-Election: असलहों का शौक और एक मुकदमा, मुलायम के दामाद अनुजेश यादव हैं करोड़पति; पढ़ें पूरा प्रोफाइल – INA
By Election 2024: करहल के चुनावी रण में सैफई परिवार का मुकाबला कर रहे भाजपा प्रत्याशी और सैफई परिवार के दामाद अनुजेश यादव करोड़पति हैं। वे असलहों का भी शौक रखते हैं। उनके पास एक रिपीटर और एक रिवॉल्वर है। हालांकि उनके पास कोई भी वाहन नहीं है। अनुजेश पर शिकोहाबाद थाने में एक मुकदमा भी दर्ज है। ये जानकारियां अनुजेश यादव ने नामांकन के साथ जमा किए गए शपथ पत्र में साझा की हैं।
भाजपा ने करहल सीट पर हो रहे उप चुनाव में मुलायम सिंह यादव के दामाद और अखिलेश यादव की चचेरी बहन संध्या यादव के पति अनुजेश यादव को प्रत्याशी बनाया है। शुक्रवार को अनुजेश ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र में उन्होंने अपनी संपत्तियों की जानकारी भी सार्वजनिक की है। संपत्ति के मामले में अनुजेश और उनकी पत्नी संध्या सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव से बहुत पीछै हैं, हालांकि दोनों ही करोड़पति है। तेजप्रताप जहां 10 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं तो वहीं अनुजेश के पास कुल 3.42 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है। वहीं संध्या यादव के पास 1.09 करोड़ रुपये की संपत्ति है। करोड़पति होने के बाद भी न तो उनके पास कोई कार है और न ही बाइक।
ये भी पढ़ें –
UP ByPoll: सैफई परिवार के दामाद अनुजेश यादव ने भाजपा से किया नामांकन, मैनपुरी कलक्ट्रेट पहुंचे; जानें कौन-कौन रहा साथ