खबर शहर , Karhal By-Election: घर के दामाद अनुजेश के बारे में क्या है डिंपल की सोच, एक बयान में दिए 100 सवालों के जवाब – INA

Karhal By-Election: सांसद डिंपल यादव ने कहा कि करहल विधानसभा उपचुनाव में इस बार रिश्तेदारी नहीं पीडीए और एनडीए की विचारधारा और सिद्धांतों की लड़ाई है। पीडीए संविधान बचाने के लिए लगातार लड़ रहा है। सर्व समाज की बात करने वाली भाजपा में ही सबसे बड़ा परिवारवाद है।

ये भी पढ़ें – 
Karhal By-Election: असलहों का शौक और एक मुकदमा, मुलायम के दामाद अनुजेश यादव हैं करोड़पति; . पूरा प्रोफाइल

 


सांसद डिंपल शनिवार को करहल में सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि पीडीए की कई बार मांग करने के बाद भी भाजपा जातिगत जनगणना नहीं करा रही है। भाजपा सरकार में महिलाएं असुरक्षित हैं। किसान परेशान है। युवा बेरोजगार हैं। किसान को खाद नहीं मिल रही है। बाजार में खाद की कालाबाजारी कर रही है।

ये भी पढ़ें –  UP ByPoll: सैफई परिवार के दामाद अनुजेश यादव ने भाजपा से किया नामांकन, मैनपुरी कलक्ट्रेट पहुंचे; जानें कौन-कौन रहा साथ

 


देश बांटना चाहती है भाजपा
उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक बड़ा प्रयोग करके देश को बांटने की राजनीति की है। अगर देखें तो भाजपा में ही सबसे बड़ा परिवारवाद है। करहल विधानसभा उपचुनाव में पीडीए मजबूती के साथ लड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का हजारों करोड़ के निवेश का दावा धरातल पर खोखला साबित हुआ है।
 

ये भी पढ़ें –  UP ByPoll 2024: भाजपा ने अनुजेश यादव को क्यों दिया टिकट? अखिलेश यादव का पहला बयान आया सामने; जानें क्या कहा

 


ये रहे मौजूद 
 इस मौके पर सांसद देवेश शाक्य, धर्मेंद्र यादव, अनिल दोहरे, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, एमएलसी मुकुल यादव, नवल किशोर शाक्य, पूर्व विधायक मानिक चंद्र यादव, पूर्व मंत्री सुभाष यादव, पूर्व विधायक अनिल यादव, जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें –   भाजपा के दांव से मुश्किल में सपा: धर्मेंद्र यादव के लिए बड़ा धर्म संकट, जीजा या भतीजा… किसका देंगे साथ?


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science