खबर शहर , Karhal Election Result: करहल मतगणना के दौरान जब सपा में मच गई खलबली, तेज प्रताप को संभालना पड़ा मोर्चा – INA

Karhal Chunav Result: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने मतगणना शुरू होते ही बढ़त बनानी शुरू कर दी लेकिन 17 से 19 राउंड की गणना के बाद जब सपा की बढ़त का अंतर लगातार कम हुआ तो सपा खेमे में हलचल तेज हो गई। मतगणना स्थल के बाहर आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ एक मैरिज होम में डटे तेज प्रताप यादव स्वयं मतगणना स्थल पर पहुंच गए।
सपा प्रत्याशी ने 16वें राउंड तक 24277 मतों की बढ़त बना ली थी लेकिन 19वें राउंड तक पहुंचने पर यह बढ़त 18922 रह गई तो सपा खेमे में खलबली मचने लगी। सांसद धमेंद्र यादव ने तुरंत तेज प्रताप को अंदर जाने के लिए कहा। तेज प्रताप मतगणना स्थल पर पहुंच गए और अंतिम चरण की मतगणना तक वहीं डटे रहे। यही नहीं सपा के एजेंट भी मतगणना के दौरान मंडी से बाहर नहीं आए वे भी मतगणना स्थल पर ही जमे रहे जब तेज प्रताप यादव को निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाणपत्र दे दिया इसके बाद ही एजेंट तेज प्रताप यादव के साथ बाहर निकले।
ये भी पढ़ें –  Karhal Election Result 2024: करहल में भाजपा की रणनीत इसलिए हो गई फेल, सपा के तेज प्रताप यादव ने दर्ज की जीत
 


एमएलसी मुकुल और विधायक ब्रजेश कठेरिया सबसे पहले पहुंचे
सपा की जीत तय होने की जानकारी होते ही एमएलसी मुकुल यादव और किशनी विधायक ब्रजेश कठेरिया मतगणना स्थल पर सबसे पहले पहुंचे। वे तेज प्रताप की गाड़ी के साथ अंदर पहुंचे। हालांकि उन्हें मतगणना स्थल तक नहीं जाने दिया गया उन्हें मंडी सचिव कार्यालय पर ही रोक लिया गया।

ये भी पढ़ें –   Karhal Result: करहल में जीत के बाद भी अखिलेश को बड़ा झटका, भाजपा की वो चाल…जिसमें उलझ गई सपा


डिंपल और धर्मेंद्र के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे
32 चरण की मतगणना का कार्य पूरा होने के बाद मैनपुरी सांसद डिंपल यादव अपने देवर आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ मतगणना स्थल पहुंचीं। उनके पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर मिठाई बांटना शुरू कर दिया। हालांकि उन्हें भी मंडी सचिव कार्यालय पर रोक लिया गया। तेज प्रताप यादव प्रमाणपत्र के साथ सबसे पहले सांसद डिंपल यादव और धर्मेंद्र यादव के पास पहुंचे और फिर उनके साथ बाहर आकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science